The Lallantop
Logo

मूवी रिव्यू: कैसी है 'दसरा'?

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दसारा, नानी की सबसे तगड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनेगी.

Advertisement

ये दसारा(Dasara) फिल्म का रिव्यू है. नेचुरल स्टार नानी(Natural Star Nani) की फिल्म दसारा रिलीज हो गई है. पूरे भारत में ये फिल्म हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल, और मलयालम में रिलीज की गई है. इस फिल्म में नानी के अलावा कीर्ति सुरेश, शाइन टॉम चाको, और दीक्षित शेट्टी भी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ये नानी की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बनेगी. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक पहले दिन के लिए अब तक करीब दो लाख से पांच लाख के बीच टिकट बिक चुकी हैं. देखें वीडियो. 
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement