Vidyut Jammwal की नई फिल्म Crakk रिलीज़ हो गई है. इस फिल्म को आदित्य दत्त ने लिखा और डायरेक्ट किया है. विद्युत की काफी फिल्में आउट-एंड-आउट एक्शन फिल्में होती हैं, लेकिन अक्सर उनके साथ एक मसला रहा है. वहां एक्शन अच्छा होगा, बस वो बढ़िया एक्शन फिल्में नहीं बन पातीं. विद्युत के अलावा Crakk फिल्म में नोरा फतेही, अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन हैं. कैसी ये फिल्म? जानने के लिए देखिए ये वीडियो.
मूवी रिव्यू: कैसी है विद्युत जामवाल की नई फिल्म Crakk?
विद्युत के अलावा Crakk फिल्म में नोरा फतेही, अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement