साल 2024 में Christopher Nolan ने अनाउंस किया था कि वो ओडिसीस की कहानी को बड़े परदे के लिए रचने जा रहे हैं. लेकिन उनकी फिल्म ओडिसीस की पूरी जीवनी नहीं दिखाएगी. नोलन की फिल्म का टाइटल The Odyssey है. आज से करीब 2800 साल पहले ओडिसीस को केंद्र में रखकर एक महा-काव्य रचा गया था. समय के साथ उसका नाम Odyssey पड़ा. नोलन की फिल्म उसी पर आधारित होगी. The Odyssey एक नेत्रहीन आदमी की रचना जिस पर Christopher Nolan 2100 करोड़ की फिल्म बनाने जा रहे हैं. क्या है इस फिल्म को लेकर अपडेट, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.
'ओडिसी' जिस पर Christopher Nolan 2100 करोड़ की फिल्म बनाने जा रहे हैं.
‘द ओडिसी’ नोलन का सबसे ऐम्बिशियस प्रोजेक्ट होने वाला है. हालांकि उनके फैन्स इस बात को लेकर चिंतित हैं कि ये बुरी तरह से बैकफायर कर सकता है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement