The Lallantop
Logo

फिल्म रिव्यू: छिछोरे

उम्मीद से ज़्यादा उम्मीद पर खरी उतरने वाली फिल्म.

Advertisement

2016 की दिसंबर में आई थी ‘दंगल’. सुपर-डुपर से भी ऊपर वाली हिट. अब उसी के डायरेक्टर ‘नितेश तिवारी’ अपनी अगली फिल्म लेकर आए हैं. नाम है ‘छिछोरे’. फिल्म का कोई ख़ास प्रमोशन, कोई हो-हल्ला कम से कम मेरी निगाह से तो नहीं गुज़रा. इसलिए फिल्म देखने मैं सिर्फ इस उम्मीद पर गया था कि ‘दंगल’ वाले डायरेक्टर की मूवी है, कुछ अच्छा मिल सकता है. क्या ये उम्मीद पूरी हुई. हां. बिल्कुल हुई. उम्मीद से ज़्यादा उम्मीद पर खरी उतरी है फिल्म.

Advertisement

Advertisement
Advertisement