शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ का गाना ‘1-2-3-4’. इस डांस ट्रैक के वीडियो में शाहरुख खान के साथ प्रियमणि नज़र आई थीं. हाल ही में ज़ूम को दिए एक इंटरव्यू में प्रियमणि ने इस गाने की शूटिंग के दौरान हुई एक घटना का ज़िक्र किया. प्रियमणि ने बताया कि इस गाने की शूटिंग के दौरान शाहरुख ने उन्हें 300 रुपए दिए, जिसे वो आज भी अपने वॉलेट में संभालकर रखती हैं. देखिए वीडियो.
फैमिली मैन वाली 'सुचि' को शाहरुख़ ने चेन्नई एक्सप्रेस के शूट के वक़्त 300 रुपए क्यों दिए थे?
The Family Man के दोनों ही सीज़न में सुचि का किरदार निभाया है प्रियमणि ने.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)














.webp)

.webp)
