The Lallantop
Logo

'पठान' के 'बेशर्म रंग' पर हुए विवाद के बाद CBFC ने बदलाव करने को कहा

CBFC के पास 'पठान' भेजी गई है. कहा जा रहा है कि बदलाव होंगे. 'ब्रह्मास्त्र' के एक शॉट को लेकर ऐसा ही हंगामा हुआ था, जिसके बाद मेकर्स को उसे हटाना पड़ा था.

‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ को रिलीज़ हुए करीब 20 दिन हो चुके हैं. गाने के बोल, कोरियोग्राफी से पहले अब भी बात होती है उससे पैदा हुए विवाद पर. राइट, लेफ्ट एंड सेंटर फिल्म के गाने और उसे बनाने वालों के खिलाफ शिकायतें दर्ज करवाई गई. नया अपडेट ये है कि गाने के जिन हिस्सों पर हो-हल्ला मचा, वो हटाए जा सकते हैं. इंडिया टुडे में छपी एक खबर के मुताबिक ‘पठान’ को CBFC के पास भेजा गया है.