डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर एक हॉरर कॉमेडी फिल्म आई है. नाम है ‘भूत पुलिस’. फिल्म के लीड में हैं सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, यामी गौतम और जैकलिन फर्नांडीज़. फिल्म को डायरेक्ट किया है पवन कृपलानी ने. जो इससे पहले ‘रागिनी एमएमएस’ और राधिका आपटे स्टारर ‘फोबिया’ जैसी फिल्में बना चुके हैं. उनकी नई हॉरर कॉमेडी में कितना दम है, फिल्म में क्या अच्छा है और क्या नहीं, आइए जानते हैं. देखिए वीडियो.