Avatar- The Way Of Water रिलीज़ के लिए तैयार बैठी है. James Cameron डायरेक्टेड इस फिल्म की खासियत इसका विज़ुअली अपीलिंग होना है. विज़ुअल्स को सुंदर बनाने के लिए ढेर सारे VFX और स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया है. इस फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स पर जिस कंपनी ने काम किया है, उसके एक कर्मचारी ने उनके पैसे काटने की शिकायत की है.
'अवतार- द वे ऑफ वाटर' का VFX बनाने वाले आर्टिस्ट की शिकायत, पैसे नहीं देती कंपनियां
'अवतार- द वे ऑफ वाटर' के VFX पर काम करने वाले लोगन प्रेशॉ ने तीन महीने तक काम करने बाद कंपनी छोड़ दी.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement