Ranveer Singh, Akshaye Khanna Dhurandhar को करोड़ों का घाटा क्यों हुआ है? रणवीर सिंह Shahrukh Khan और Prabhas को किस मामले में पछाड़ने की राह पर हैं? Yash की Toxic से Kiara Advani का First Look कैसा है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
रणवीर सिंह की 'धुरंधर' को करोड़ों का नुकसान हो गया!
'छावा' को पछाड़कर 'धुरंधर' साल की सबसे कमाऊ फिल्म तो बन गई. मगर ओवरसीज़ कमाई में 30 फीसदी की चोट हो गई.


# रणवीर की 'धुरंधर' को हुआ करोड़ों का घाटा!
कमाई के मामले में 'धुरंधर' ने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. मगर इसे 50 करोड़ का घाटा भी हुआ है. और इसकी वजह है गल्फ कंट्रीज़ में इसका रिलीज़ न होना. इस पर बॉलीवुड हंगामा ने ट्रेड एक्सपर्ट्स से जाना कि खाड़ी देशों में रिलीज़ न होने से 'धुरंधर' को कितना नुकसान हुआ है. ट्रेड एक्सपर्ट्स के हवाले से इस रिपोर्ट में लिखा गया,
“साल 2023 में शाहरुख खान की 'पठान' ने गल्फ कंट्रीज़ से 116 करोड़ रुपये कमाए थे. 'जवान' ने 148 करोड़ का कलेक्शन किया था. शाहरुख के स्टारडम और फिल्म की थीम का इसमें बड़ा हाथ था. रणवीर की फिल्म अच्छी चल रही है. मगर उनके और शाहरुख के स्टारडम में बहुत फर्क है. 'धुरंधर' की स्टोरी भी गल्फ की ऑडियंस के लिए बहुत इन्वाइटिंग नहीं है. ऐसे में गल्फ में ये फिल्म 100 करोड़ पार तो नहीं पहुंच पाती. मगर 40 से 50 करोड़ रुपये तो आसानी से कमाती. ओवरसीज़ कलेक्शन का 30 फीसदी रेवेन्यू गल्फ कंट्रीज़ से आता है. अब तक 'धुरंधर' ने ओवरसीज़ 170 करोड़ तक की कमाई कर ली है. ये गल्फ में भी रिलीज़ होती, तो इसमें 50-52 करोड़ और जुड़ जाते.”
# ऑस्कर में इस बार से बेस्ट कास्टिंग अवॉर्ड भी शामिल
ऑस्कर अवॉर्ड्स में एक बड़ा बदलाव किया गया है. बेस्ट कास्टिंग नाम की कैटेगरी भी इसमें शामिल कर ली गई है. साल 2026 से इस कैटेगरी में भी अवॉर्ड दिए जाएंगे. इस बार ये अवॉर्ड सेरेमनी 16 मार्च 2026 को होगी.
# अनीत पड्डा की 'शक्ति शालिनी' में लक्ष्य होंगे!
अनीत पड्डा मैडॉक फिल्म्स की अगली फिल्म 'शक्ति शालिनी' में काम कर रही हैं. उनके ऑपोजिट लक्ष्य ललवानी को कास्ट किया गया है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग जनवरी के अंत में शुरू होगी. इसे अजीतपाल सिंह और अमर कौशिक डायरेक्ट करेंगे. ये 2026 दिसंबर में रिलीज़ होगी.
# शाहरुख और प्रभास को पीछे छोड़ देंगे रणवीर सिंह!
'धुरंधर' तो रोज़ नए रिकॉर्ड बना ही रही है, मगर इसके लीड एक्टर रणवीर सिंह भी नया इतिहास रचने जा रहे हैं. 'धुरंधर' के ज़रिए वो शाहरुख खान और प्रभास का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. ट्रेड का अनुमान है कि इसी हफ्ते 'धुरंधर' हज़ार करोड़ का वर्ल्डवाइड आंकड़ा पार कर जाएगी. हज़ार करोड़ क्लब में तो इसका शामिल होना तय है, जिसमें 'दंगल', 'पुष्पा 2', 'बाहुबली 2', 'KGF', RRR 'कल्कि', 'पठान' और 'जवान' जैसी फिल्में हैं. शाहरुख और प्रभास ही हैं, जिनकी एक नहीं, दो फिल्में हज़ार करोड़ क्लब में हैं. 2017 में 'बाहुबली 2' के छह साल बाद 2024 में 'कल्कि' आई. जनवरी 2023 में 'पठान' के आठ महीने बाद 'जवान' आई और हज़ार करोड़ की कमाई पार कर गईं. मगर रणवीर सिंह की फिल्म इससे भी तेज़ी से ये रिकॉर्ड बनाएगी. 'धुरंधर' के 120 दिन बाद 'धुरंधर 2' आएगी. और जिस तरह ये फिल्म पैसा पीट रही है, उसे देखते हुए कह सकते हैं सीक्वल और भी तेज़ी से हज़ार करोड़ का आंकड़ा पार करेगी. ऐसा होने पर रणवीर शाहरुख और प्रभास के बराबर नहीं, बल्कि उनसे आगे निकल जाएंगे. रही बात 'धुरंधर' के कलेक्शन की, तो 17 दिन में यानी रविवार तक इसने दुनियाभर से 836.75 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. ये 2025 की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म 'छावा' को पछाड़ चुकी है. 'छावा' की लाइफटाइम कमाई 807.91 करोड़ रुपये है.
# 'टॉक्सिक' से कियारा आडवाणी का फर्स्ट लुक रिलीज़
यश की फिल्म 'टॉक्सिक' से कियारा आडवाणी का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया गया है. इसमें उन्होंने ब्लैक फिश टेल गाउन पहना है. बैकड्रॉप सर्कस का है. कियारा के पीछे जोकर्स खड़े नज़र आ रहे हैं. रोशनी की झालरें लगी हुई हैं. फिल्म में कियारा का नाम नाडिया है. इस पोस्टर के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि उनका किरदार रियल लाइफ एक्ट्रेस और स्टंटवुमन फीयरलेस नाडिया से प्रेरित है. क्योंकि 'टॉक्सिक' एक पीरियड फिल्म है. कियारा के अलावा इस फिल्म में रुक्मिणी वसंत, नयनतारा, हुमा क़ुरैशी और अक्षय ओबेरॉय भी ज़रूरी किरदारों में हैं. गीतू मोहनदास के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# 'हैवान' से लीक हुआ अक्षय कुमार का लुक?
अक्षय कुमार और सैफ़ अली खान की फिल्म 'हैवान' से अक्षय का लुक लीक हुआ बताया जा रहा है. लंबे बाल, बढ़ी हुई दाढ़ी, डेनिम शर्ट और लैदर जैकेट में अक्षय का लुक फैन्स को पसंद आ रहा है. मगर खेल ये है कि ये फिल्म से अक्षय का ओरिजिनल लुक नहीं है. बल्कि फैनमेड है. 'हैवान' में अक्षय और सैफ के अलावा संयमी खेर, श्रिया पिलगांवकर और असरानी ने भी काम किया है. प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म मिड 2026 में रिलीज़ होगी.
वीडियो: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने रजनीकांत के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म को पछाड़ा?












.webp)
.webp)
.webp)







