The Lallantop
Logo

एटली, अल्लू अर्जुन और सलमान खान के साथ फिल्में बनाना चाहते हैं, लेकिन मेकर्स रिस्क नहीं लेना चाहते

एटली Allu Arjun के साथ एक बिग बजट फिल्म बनाने वाले हैं. फिर चर्चा हुई कि वो Salman Khan के साथ अपना अगला प्रोजेक्ट A6 बनाएंगे. मगर फिर इन दोनों ही प्रोजेक्ट्स को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.

Shahrukh Khan की फिल्म Jawan बनाने के बाद Atlee के आने वाले प्रोजेक्ट्स की चर्चा तेज है. एटली Allu Arjun के साथ एक बिग बजट फिल्म बनाने वाले हैं. फिर चर्चा हुई कि वो Salman Khan के साथ अपना अगला प्रोजेक्ट A6 बनाएंगे. मगर फिर इन दोनों ही प्रोजेक्ट्स को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. एटली की डिमांड की वजह से मेकर्स इन दोनों ही फिल्मों के साथ आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. एटली, अल्लू अर्जुन की फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए 100 करोड़ रुपये की फीस मांग रहे हैं. जो अपने आप में एक बड़ी रकम है. उनकी इसी डिमांड की वजह से फिल्म का बजट डगमगा रहा है. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.