मुल्क वाले अनुभव सिन्हा, आयुष्मान खुराना को पुलिसवाला बनाकर ला रहे हैं
वो फिल्म जिसके लिए आयुष्मान को जोंको से कटवाना पड़ा
Advertisement
आयुष्मान खुराना. छोटे शहरों में बसी, बड़े मसलों पर बनने वाली फिल्मों के फ्लैगबेयरर. शुरुआत स्पर्म डोनेशन से हुई और आखिरी बार अंधे पियानो प्लेयर के रोल में दिखे थे. जिस फिल्म की शूटिंग वो फिलहाल कर रहे हैं, वो भारतीय संविधान के अनुच्छेद 15 के बारे में है. जानने वाली बात ये है कि अनुच्छेद 15 किस बारे में है? ये फिल्म किस बारे में है? आयुष्मान के अलावा कौन-कौन काम कर रहा है? कौन बना रहा है? जो आप इस वीडियो में जानेंगे.
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement