देश के पूर्व प्रधानमंत्री Dr. Manmohan Singh हमारे बीच नहीं रहे. निधन हुआ. 26 दिसंबर की शाम दिल्ली के AIIMS में उन्होंने अपनी अंतिम सांसें लीं. सोशल मीडिया पर लगभग लोग उन्हें अपने हिस्से की श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस बीच इंडस्ट्री के दो बड़े नाम, Anupam Kher और Hansal Mehta आपस में भिड़ गए हैं. मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म The Accidental Prime Minister को लेकर दोनों में कहा-सुनी चल रही है. पत्रकार वीर सांघवी की पोस्ट को री-शेयर कर हंसल मेहता ने फिल्म के द्वारा मनमोहन सिंह की छवि बिगाड़ने वाली बात का समर्थन किया था. इस पर अनुपम खेर ने हंसल मेहता को याद दिलाया कि वे खुद इस फिल्म (Manmohan Singh Biopic) से जुड़े थे. क्या बताया गया अनुपम खेर की पोस्ट में? हंसल मेहता ने फिल्म से जुड़े होने पर क्या सफाई दी? देखिए पूरा वीडियो.
मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म को लेकर अनुपम खेर और हंसल मेहता आमने-सामने
पूर्व प्रधानमंत्री Manmohan Singh के निधन के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस बीच इंडस्ट्री के दो बड़े नाम, Anupam Kher और Hansal Mehta एक पोस्ट को लेकर आपस में भिड़ गए. इस पोस्ट को पत्रकार वीर सांघवी (Veer Sanghvi) ने किया था.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)





















