The Lallantop
Logo

अल्लू अर्जुन, पुष्पा 2 के बाद त्रिविक्रम के साथ AA22 शुरू करेंगे, जिसका बजट 1200 करोड़ बताया जा रहा है

खबरें हैं कि अल्लू अर्जुन और त्रिविक्रम, 'अला वैकुंठपुरमुलो' के बाद एक बार फिर साथ में फिल्म बनाने जा रहे हैं.

Allu Arjun अभी Pushpa 2 में व्यस्त हैं. उसके बाद भी उनकी फिल्मों का लाइन-अप टाइट लग रहा है. एक पिक्चर वो Sandeep Reddy Vanga के साथ कर रहे हैं. Kortala Siva के साथ वो AA21 में काम कर रहे हैं. Prashanth Neel के साथ भी एक फिल्म करने की रिपोर्ट्स थीं. अब खबर आ रही है AA22 को लेकर. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अल्लू अर्जुन Trivikram के साथ फिल्म करने वाले हैं. इसका बजट 1200 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. देखें वीडियो.