The Lallantop
Logo

'पुष्पा 2' के एक्स्टेंडेड कट ने किन 4 शिकायतों को दूर किया?

Pushpa 2 के मेकर्स ने 20 मिनट की नई फुटेज रिलीज की है.

17 जनवरी को ‘Pushpa 2’ के मेकर्स ने 20 मिनट की नई फुटेज रिलीज की. सिनेमाघरों में इसे Pushpa 2 Reloaded के नाम से उतारा गया. ‘पुष्पा 2’ की रिलीज के समय के क्रिटिक्स और ऑडियंस को फिल्म से काफी शिकायतें थीं. लेकिन अब नई फुटेज आने के बाद उनमें से 4 मसलों का जवाब मिलता है. एक्स्टेंडेड कट ने कौन से शिकायतें दूर की हैं? ये जानने के लिए वीडियो देखें.