The Lallantop
Logo

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की OMG 2 विवादों के बीच हो सकती है पोस्टपोन

सेंसर बोर्ड में फंसी OMG 2, बढ़ सकती है रिलीज डेट.

OMG 2 की रिलीज में बस 14 दिन बचे हैं. लेकिन फिल्म अभी सेंसर बोर्ड में फंसी है. इसमें बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने 20 कट्स लगाने को कहा है. जाहिर है इससे फिल्म का मर्म कहीं खो जाएगा. इसलिए अब ये खबर आ रही है कि मेकर्स फिल्म की रिलीज आगे बढ़ा सकते हैं. ऐसा क्यों होगा, ये हम बताए देते हैं.देखें वीडियो.