अजय देवगन ने कहा कि उन्होंने कभी पान मसाला/तंबाकू का प्रमोशन नहीं किया
अजय देवगन या तो खुद 'भोले' हैं या पब्लिक को समझ रहे हैं.
Advertisement
पिछले हफ्ते एक खबर आई थी कि अजय देवगन के एक फैन को कैंसर हो गया है. नानकराम नाम का ये शख्स वही पान मसाला (गुटखा) खाता था, जिसका प्रचार अजय देवगन करते थे. कैंसर की वजह से अपने परिवार को तहस-नहस होते देख, उसने अजय देवगन से तंबाकू प्रोडक्ट्स का प्रचार बंद करने की गुज़ारिश करने वाले हज़ार पर्चे अपने गली-मोहल्ले में बंटवाए. जब इस मामले में अजय देवगन से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि वो ऐसे किसी प्रोडक्ट को प्रमोट नहीं करते, जिसका समाज पर गलत प्रभाव पड़े.
Advertisement
Advertisement