टिकट खिड़की पर Adipurush की वापसी के सभी रास्ते बंद होते नज़र आ रहे हैं. ऐसा वीक डेज़ पर फिल्म की कमाई को देखते हुए लग रहा है. जो फिल्म इतने बड़े बजट पर बनी हो, जिसकी रिलीज़ से पहले इतना भयंकर माहौल बना हो. वो रिलीज़ के छठे दिन ही देशभर में दहाई का आंकड़ा पार करने से चूक जाती है. मेकर्स ने विवादों को देखते हुए फिल्म के डायलॉग्स बदलवाए. टिकट की कीमतें कम करवाईं. मगर कोई फायदा नहीं. अब तक इस फिल्म ने देशभर से तकरीबन 260 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. उम्मीद बहुत कम लग रही है कि Prabhas स्टारर ये फिल्म 300 करोड़ रुपए के पार जा पाएगी. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.
आदिपुरुष का पहले हफ्ते का कलेक्शन देखकर लगता है कि फिल्म अपना बजट नहीं वसूल पाएगी
600 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने रिलीज़ के सातवें दिन 5 करोड़ रुपए भी नहीं कमाए. 'आदिपुरुष' की वापसी की सारी उम्मीद धूमिल पड़ती दिख रही है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement