Prabhas की फिल्म Kalki 2898 AD इंडिया और इंटरनेशनल लेवल पर तगड़ा कलेक्शन कर रही है. नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड करीब 900 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. मगर कमाल की बात तो ये है कि प्रभास की 'कल्कि' तो चल ही रही है उनकी पिछली रिलीज़ फिल्म 'सलार' ने विदेशी धरती पर गर्दा उड़ा दिया है. ये जापान में रिलीज़ हुई तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. कैसे, आइए बताते हैं- 05 जुलाई को प्रभास की 'सलार', जापान में रिलीज़ हुई है. इसने अब तक वहां 18.22 मिलियन येन की कमाई कर ली हैं. देखें वीडियो.
'कल्कि' के अलावा प्रभास की 'सलार' ने जापान में गर्दा उड़ा दिया
05 जुलाई को प्रभास की 'सलार', जापान में रिलीज़ हुई है. इसने अब तक वहां 18.22 मिलियन येन की कमाई कर ली हैं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement