‘पाताल लोक’ अपने समय की वो पहली सीरीज़ है, जो खुद को मुंबई में बने छोटे शहरों के सेट से हटाकर ग्राउंड पर ले जाती है. पहले चित्रकूट और फिर पंजाब के एक छोटे से गांव में. और ये सब सिर्फ दिखावट के लिए नहीं होता. चित्रकूट से आता है सीरीज़ का खूंखार विलन विशाल ‘हथौड़ा’ त्यागी. जिसके माथे पर 45 मर्डर, किडनैपिंग, फिरौती जैसे तमाम केस हैं. वैसे तो हथौड़ा त्यागी इस सीरीज़ का विलन है लेकिन सब सीरीज़ खत्म होती है, तो पता चलता कि वो तो हीरो था. देखिए वीडियो.
'पाताल लोक' के हथौड़ा त्यागी बने अभिषेक बनर्जी रीयल लाइफ में कास्टिंग डायरेक्टर हैं!
पहली फिल्म आमिर खान के साथ की थी.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)











.webp)
.webp)

.webp)


