The Lallantop
Logo

शाहरुख खान की 'पठान' में आमिर खान की बहन निखत खान एक ज़रूरी किरदार में दिखाई देती हैं

अब ये कहा जा सकता है कि 'पठान' की मेकिंग में शाहरुख, सलमान और आमिर तीनों शामिल रहे.

Advertisement

Shahrukh Khan की Pathaan में Salman Khan ने कैमियो किया. इसके अलावा Aamir Khan की बहन Nikhat Khan ने भी इस फिल्म में एक ज़रूरी किरदार निभाया है. उन्होंने फिल्म में एक अफगानी महिला का किरदार निभाया है. जो शाहरुख को 'पठान' नाम से बुलाती है. ये चीज़ बहुत पब्लिसाइज़ नहीं की गई थी, इसलिए लोगों को निखत के बारे में पता नहीं चल सका. हालांकि कुछ लोगों ने फिल्म में निखत को नोटिस कर लिया. उन्होंने थिएटर से निखत की फोटो खींचकर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए. निखत ने जब उन्हें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीपोस्ट किया, तब ये बात कंफर्म हुई.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement