The Lallantop
Logo

‘अ मैरिड विमन’ टीजर: समलैंगिक रिश्तों पर है एकता कपूर की अगली वेब सीरीज़

वेब प्लेटफॉर्म ‘ऑल्ट बालाजी’ और ‘जी5’ पर आने वाली ये सिरीज मंजू कपूर की किताब पर बेस्ड होगी.

Advertisement

प्रोड्यूसर-डायरेक्टर एकता कपूर अपने वेब प्लेटफॉर्म ‘ऑल्ट बालाजी’ और ‘जी5’ के लिए एक और ओरिजनल ला रही हैं. ये वेब सीरीज मंजू कपूर की किताब ‘अ मैरिड विमन’ पर बेस्ड होगी. इसमें लीड रोल में टीवी एक्ट्रेस रिद्धी डोगरा और मोनिका डोगरा काम कर रही हैं. इसका टीज़र एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

Advertisement

Advertisement
 

Advertisement