The Lallantop
Logo

2024 के बाद 2025 में तूफान मचाने आ रही हैं ये 7 भयंकर फिल्में

025 में आने वाली Shahrukh Khan, Salman Khan, Sunny Deol, Hrithik Roshan और Ranbir Kapoor की ये फिल्में टिकट खिड़की को बमबम कर देंगी.

साल 2025 हिंदी सिनेमा (Bollywood) के लिए बहुत बड़ा होने वाला है. कई पुरानी हिट डायरेक्टर-एक्टर की जोड़ियां लौट रही हैं. कुछ नए कोलैबोरेशन दिखेंगे. कुल मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर हल्ला कटने वाला है. Shah Rukh Khan, Sunny Deol, Salman Khan और Ranbir Kapoor जैसे एक्टर्स की कौन-सी बड़ी फिल्में अगले साल आने वाली हैं, अब वही बताते हैं.‘घातक’ और ‘घायल’ बनाने वाली राजकुमार संतोषी और सनी देओल की जोड़ी फिर से लौट रही है. आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ‘लाहौर 1947’ 2025 के शुरुआत में रिलीज़ होने वाली है. कुछ दिन पहले प्रीति ज़िंटा ने सेट से कुछ फोटोज़ भी शेयर की थी. देखें वीडियो.