The Lallantop
Logo

जम्मू-कश्मीर की 'रहस्यमय' बीमारी में ये बात सामने आई

Rajouri में 17 मौतों के पीछे एक जहर की बात सामने आई है.

जम्मू के एक गांव राजौरी में फैली 'रहस्यमय' बीमारी, के चलते 17 लोगों की मौत हो गई.  इस रहस्यमय बीमारी का पहला केस 7 दिसंबर को आया था. तब एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत की ख़बर आई थी. इसके बाद 12 दिसंबर को तीन बच्चों की मौत हई.  इसकी क्या वजह सामने आई?  क्या अभी भी इससे मौत का खतरा बना है? क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो.