ये बात उस काल की है जब हमारे हाथों में स्मार्टफोन नहीं हुआ करते थे. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स दूर की कौड़ी थे. केबल टीवी ही हमारे मनोरंजन का एक मात्र सहारा था. उस दौर में स्टार गोल्ड और सेट मैक्स पर हमने दम भरके साउथ की फ़िल्में देखीं. हीरो गुंडों को मारता, भयंकर धूल उड़ती और गुंडे ज़मीन में घिसटते हुए दूर तक चले जाते. हीरो के साथ एक शख्स होता था, जो हंसा-हंसा के आपका पेट फुला देता. उसे साउथ इंडस्ट्री का कादर खान, शक्ति कपूर और जॉनी लीवर कहा जा सकता है. ऐसे तमाम साउथ के ऐक्टर्स हैं जो लगभग हर दूसरी फ़िल्म में नज़र आते हैं. देखें वीडियो
साउथ के वो 14 कॉमेडियन्स, जो कॉमेडी सीन्स देकर फिल्म हिट कराते हैं
उसमें इनमें से किसी न किसी कलाकार का होना लगभग तय होता है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement