Zakir Khan की सीरीज Chacha Vidhayak Hain Humare का तीसरा सीज़न आ गया है. इसे एमेज़ॉन मिनी टीवी पर स्ट्रीम किया जा सकता है. ज़ाकिर शो के इस सीज़न से एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर के तौर पर भी जुड़े हुए हैं. ‘चाचा विधायक हैं हमारे’ के एक प्रमोशनल इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि लोग उन्हें बहुत जज करते थे. कई बार उन्हें अपने लुक और कपड़ों की वजह से अपमान सहना पड़ता था.
ज़ाकिर खान ने बताया, लोगों ने हमेशा उन्हें कपड़े और स्टेटस के आधार पर जज और अपमानित किया
Chacha Vidhayak Hain Humare के प्रमोशन के दौरान Zakir Khan ने बताया कि वो चाहते हैं कि दुनिया उन्हें अच्छे से जान ले. ताकि उन्हें फिर से अपमानित न किया जाए.


इंडिया टुडे से बात करते हुए ज़ाकिर ने कहा,
“मुझे जब भी अपमान या तिरस्कार का सामना करना पड़ा है, वो सिर्फ मेरे लुक और पहनावे के चलते हुआ है. मेरी आर्थिक स्थिति के लिए भी मेरा अपमान हुआ. लेकिन ये सब जो भी मेरे साथ हुआ, ये उन लोगों ने किया, जो मुझे नहीं जानते थे. इसीलिए मैं ये चाहता हूं कि दुनिया मुझे अच्छे तरीके से जाने. ताकि मेरे साथ ये चीज़ें दोबारा न हों."
ज़ाकिर ने ‘चाचा विधायक हैं हमारे’ सीज़न 3 के प्रमोशन के लिए दी लल्लटॉप के न्यूज़रूम भी पहुंचे थे. उनका वो इंटरव्यू आप नीचे देख सकते हैं-
इस बातचीत में ज़ाकिर के साथ उनके को-स्टार कुमार वरुण भी थे. उन्होंने ज़ाकिर की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,
"लोग हमेशा से किताब को उसके कवर से ही जज करते हुए आ रहे हैं. ये प्रथा आज की नहीं बल्कि महाभारत के समय से चली आ रही है. जब भी आप किसी कमरे में घुसते हैं, वहां बैठे जो लोग आपको नहीं जानते हैं, आप कैसे दिखते हैं, किस प्रकार के कपड़े पहने हैं, वो इसी से आपको लेकर धारणा बनाना शुरू करते हैं. लेकिन ये दिल तोड़ने वाली बात है. इसीलिए मैं कभी-कभी इंग्लिश में बात करना शुरू कर देता हूं, जिससे लोग मुझे गंभीरता से लें. नहीं तो वो आपके कपड़े, चेहरे और हाइट को लेकर ही पूर्वाग्रह से ग्रसित रहते हैं. कई बार तो आपके बोलने के तरीके या आप किस कार से आते हैं, इससे भी वो अपने मन में आपकी एक छवि बना लेते हैं."
ख़ैर, अब ज़ाकि को हिंदुस्तान के सबसे बड़े कॉमेडियन के तौर पर जाना जाता है. उनके नाम भर से अमेरिका और लंदन के शोज़ हाउसफुल हो जाते हैं. वो लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में परफॉर्म करने वाले पहले हिंदी भाषी कॉमेडियन हैं. उन्होंने पिछले साल यहां परफॉर्म किया था. उनका ये शो खचाखच भरा हुआ था. 2018 में उन्होंने ‘चाचा विधायक हैं हमारे’ नाम की वेब सीरीज़ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. पिछले दिनों इस सीरीज़ का तीसरा सीज़न रिलीज़ हुआ है. इस शो की कहानी रॉनी पाठक नाम के लड़के की है. वो इंदौर का रहने वाला है. वहां के विधायक का नाम है अश्विनी पाठक. जिसे रॉनी अपना चाचा बताता है. इसी बात से उसके दोस्तों और शहर-मोहल्ले में उसका भौकाल बना रहता है. मगर उसकी ये कहानी ज़्यादा दिन तक चल नहीं पाती और भांडा फूट जाता है. ‘चाचा विधायक हैं हमारे’ में ज़ाकिर के साथ कुमार वरुण, व्योम शर्मा, अल्का अमीन, अभिमन्यु सिंह और वीनस सिंह जैसे एक्टर्स ने काम किया है.
वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: जाकिर खान ने करियर, पॉलिटिकल जोक्स, जिंदगी और आगे का क्या प्लान बताया?