The Lallantop

सलमान ने अभिनव कश्यप पर ताना मारा, "ऊट-पटांग बातें करते हैं"

अभिनव ने अपने एक इंटरव्यू में सलमान को गुंडा और बदतमीज़ कहा था. साथ ही उन पर गंभीर आरोप भी लगाए.

Advertisement
post-main-image
सलमान ने सीधे तौर पर अभिनव का नाम नहीं लिया.

बीते कुछ दिनों से Dabangg के डायरेक्टर Abhinav Kashyap लगातार Salman Khan पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में सलमान को गुंडा और बदतमीज़ इंसान कहा. उसके बाद कई इंटरव्यूज़ में उन्होंने सलमान और उनके परिवार के खिलाफ आरोप लगाए. अभिनव ने कहा कि ‘दबंग’ की शूटिंग के दौरान उन्हें परेशान किया गया. उन्हें अपने क्रेडिट के लिए लड़ना पड़ा. फिल्म के प्रोड्यूसर अरबाज़ खान ने पहले उन्हें फिल्म के लिए 50 लाख रुपये ऑफर किए थे. लेकिन बाद में सिर्फ 30 लाख रुपये ही दिए. अभिनव लगातार इस तरह के आरोप लगा रहे थे. ऐसे में सलमान या उनकी टीम की तरफ से कोई जवाब नहीं आया था. मगर अब सलमान ने इस मसले पर बात की है. उन्होंने सीधे तौर पर अभिनव का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारा उसी ओर किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सलमान ‘बिग बॉस 19’ होस्ट करते हैं. वीकेंड एपिसोड में वो घर के सदस्यों से मिलने आते हैं. इस दौरान हुई बातचीत में वो कहते हैं,

जो-जो मुझसे अटैच हो रहा है, और एक अटैच हुए थे, मेरे साथ उन सब की भी बज रही है. ये तो फिर भी स्टैंड अप कॉमेडियन हैं, ये इनका काम है. लेकिन बैठे-बैठे लोग कुछ भी अंट-शंट बोल रहे हैं, जिनसे मेरा ताल्लुक रहा है और जिन्होंने मेरी काफी तारीफ की है, अब वो मुझे पसंद नहीं करते. वो जो पॉडकास्ट में आकर इतना वक्त बर्बाद करते हैं, इतनी बातें करते हैं, मनगढ़ंत बातें बोलते हैं, जो भी उनके मन में आया है, झूठ ऊट-पटांग बातें करते हैं, इसलिए करते हैं क्योंकि उनके पास कोई काम नहीं है. मेरी दरख्वास्त उनसे ये है कि कुछ काम कर लो भाई. इसलिए आप सभी से भी मेरी ये दरख्वास्त है कि काम से बेहतर कुछ भी नहीं है.

Advertisement

सलमान ने यहां अभिनव का ज़िक्र नहीं किया, मगर सोशल मीडिया पर जनता ने टू प्लस टू कर के समझ लिया कि यहां अभिनव की ही बात हो रही है. बता दें कि अभिनव पहले भी सलमान और उनके परिवार के खिलाफ बोल चुके हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने और भी ज़्यादा गंभीर आरोप लगाए. इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में अभिनव ने कहा था,

सलमान कभी भी काम में दिलचस्पी नहीं लेते. उन्हें एक्टिंग में कोई इंट्रेस्ट नहीं है और ना पिछले 25 सालों में कभी रहा. वो बस एहसान समझकर काम पर आ जाते हैं. उन्हें एक्टिंग में मज़ा नहीं आता लेकिन उन्हें सेलिब्रिटी होने की ताकत पसंद है. वो एक गुंडे हैं. मुझे ये बात ‘दबंग’ फिल्म से पहले नहीं पता थी. सलमान बदतमीज़ हैं, गंदे इंसान हैं.

बता दें कि साल 2010 में आई ‘दबंग’ अभिनव की पहली फिल्म थी. उसके बाद उन्होंने रणबीर कपूर की फिल्म ‘बेशरम’ डायरेक्ट की थी. इन दोनों फिल्मों के बाद अभिनव किसी भी प्रोजेक्ट से नहीं जुड़े.  

Advertisement

वीडियो: अनुराग कश्यप के भाई ने सलमान खान को गुंडा कहा था, एक्टर ने फिर भी उनकी फिल्म प्रमोट कर दी

Advertisement