Yo Yo Honey Singh ने लाइन से अपने सबसे पॉपुलर गानों की क्लास लगाई है. उन्होंने कहा कि उन गानों में कोई तुक नहीं था. फिर भी लोग उन्हें इंजॉय करते थे. हाल ही में हनी सिंह ‘द लल्लनटॉप’ के प्रोग्राम ‘गेस्ट इन द न्यूज़रूम’ में बतौर गेस्ट आए थे. तब बातचीत के दौरान ‘आज ब्लू है पानी पानी’ गाने का ज़िक्र छिड़ा. ये ‘यारियां’ फिल्म में इस्तेमाल किया गया था. हनी ने इस गाने पर कहा,
हनी सिंह ने अपने सबसे पॉपुलर गानों की धज्जियां उड़ा दी!
Yo Yo Honey Singh ने कहा कि उनके ज़्यादातर गानों का कोई सिर-पैर नहीं होता था.

मैंने दो घंटे में म्यूजिक और रिकॉर्डिंग के साथ दो घंटे में पूरा गाना बना दिया था. मेरी ज़िंदगी में अपने लिखे गानों में ‘ब्लू है पानी पानी’ सबसे स्टुपिड है. ये कोई गाना है. आज ब्लू है पानी पानी, और दिन भी सनी सनी. ये कोई गाना है? ये क्या गाना है. बकवास है ये तो. सच बताऊं तो सारे गानों को देखो. कोई तुक है? कोई सिर-पैर है? कोई भी गाना देखो. ‘ब्राउन रंग’ गाना मुझे समझ में आता है. उसे तरीके से लिखा गया. जैसे ‘लुंगी डांस’, वो क्या बकवास है? ऐसे ही ‘पार्टी ऑल नाइट’. पता नहीं क्या कर रहा था मैं, और लोग सिर पर बैठा रहे थे. मुझे उन गानों पर परफॉर्म करना पड़ता है और मैं हंसता हूं अपने आप पर. कि लोग अभी भी पागल हैं, नाच रहे हैं अभी भी. मुझे आज भी इन गानों से रेवेन्यू आता है क्योंकि आज भी ये गाने बज रहे हैं. बस साउंड अच्छा था और बातें नई थी. बेतुकी बातें थी, क्वर्की सा कुछ सुनने को मिला.
बता दें कि हाल ही में हनी सिंह का नया एल्बम ‘ग्लोरी’ आया है. वो उसी के प्रमोशन के सिलसिले में इंटरव्यूज़ दे रहे हैं. ‘ग्लोरी’ में कुल 18 गाने हैं. ये यो यो हनी सिंह के करियर का चौथा एल्बम है. इस एल्बम में हनी ने तलविंदर, पैराडॉक्स और लियो ग्रेवाल जैसे आर्टिस्ट्स के साथ कोलैबरेट किया है. इस एल्बम को टी-सीरीज़ ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया है.
वीडियो: नेटफ्लिक्स हनी सिंह और इंडिया-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर वेब सीरीज़ रिलीज कर रहा है