जिंदगी ने की है कैसी साजिशें पूरी हुई दिल की वो फरमाइशें मांगी दुआ इक तुझ तक जा पहुंची परवरदिगारा कैसे सुनी तूने इतनी खामोशी ओ परवरदिगारा ये फितूर मेरा लाया मुझको है तेरे करीब ये फितूर मेरा रहमत तेरी ओ परवरदिगारा धीमे-धीमे जल रही थीं ख्वाहिशें दिल में दबी घुट रही फरमाइशें बनके धुआं वो तुझ तक जा पहुंची परवरदिगारा दीवानगी की हद मैंने नोची ओ परवरदिगारा ये फितूर मेरा लाया मुझको है तेरे करीब ये फितूर मेरा चाहत तेरी परवरदिगारा
बर्फ में लिपटे 'फितूर' का पहला गाना रिलीज
गाना लिखा है स्वानंद किरकिरे ने. गाया है अरिजीत सिंह ने
Advertisement

फोटो - thelallantop
डायरेक्टर अभिषेक कपूर की बर्फ में लिपटी नई फिल्म आ रही है 'फितूर'. ट्रेलर देखकर हम बमबम हो चुके थे. कहो कैटरीना किसे नहीं सुहाती? साथ में हैं आदित्य राय कपूर. आशिकी-2 वाले. जिनको देख थर्ड इयर में कई बालक इश्क में डूब के मरने टाइप्स बातें करने लग गए थे. तो फितूर का एक गाना आज आया है. गाए हैं वही. जो आजकल अपने बॉलीवुड का हर दूसरा गाना गाते हैं. अरिजीत सिंह. म्यूजिक दिए हैं अमित त्रिवेदी. गाना लिखे हैं भिया स्वानंद किरकिरे. आप तो देखो-सुनो गाना. https://www.youtube.com/watch?v=Iqu_W5W4YO4&feature=youtu.बे
Advertisement
Advertisement
Advertisement