KGF 2 के बाद से Yash ने अब तक कोई फिल्म साइन नहीं की है. उनके फैन्स बेताब हैं कि Yash 19 को लेकर अनाउंसमेंट कब होगी. हाल ही में यश अपनी पत्नी राधिका पंडित और बच्चों के साथ अपने शहर मैसूर गए थे. यहां पर उन्होंने मीडिया से बात की. अपनी अगली फिल्म बात की. साथ ही Nitesh Tiwari की Ramayana में काम करने को लेकर भी हिंट दिया.
'रामायण' में रावण का रोल करने पर यश बोले- 'मैं कहीं नहीं गया, लोग मेरे पास आए'
KGF 2 के बाद यश की अगली फिल्म Yash 19 को लेकर बहुत चर्चा थी. यश ने अपनी फिल्म पर भी जवाब दिया. एक महीने में अनाउंस होगी.

यश ने अपनी फिल्म यानी Yash 19 में हो रही देरी पर मीडिया से कहा-
"लोग फिल्म देखने के लिए अपनी मेहनत से कमाए गए पैसे खर्च करते हैं. मुझे उस पैसे की कीमत पता है. हम पूरी ईमानदारी और तत्परता के साथ काम कर रहे हैं. क्योंकि पूरा देश या यूं कहें कि पूरी दुनिया देख रही है. मुझे उस ज़िम्मेदारी का आभास है. हम लंबे समय से बहुत मेहनत से काम कर रहे हैं. हम इतनी मेहनत से जो तैयार कर रहे हैं, वो सबको खुश करेगा. ये सब बहुत जल्द होने वाला है. जैसा मैंने पहले कहा, लोगों को खुश करना मेरी ज़िम्मेदारी है. मैं पूरी कोशिश करूंगा कि उसे पूरा करूं."
पब्लिक बोल रही है कि KGF 2 की रिलीज़ को सालभर बीत गए. यश ने कोई नई फिल्म ही अनाउंस नहीं की. इस पर यश ने कहा-
"आप एक दिन छोड़िए, मैंने एक सेकंड का वक्त भी खराब नहीं किया है. हमारे पास बहुत सारा काम है और हम वो करने में व्यस्त हैं. हम बहुत जल्द आ रहे हैं."
इसी मीडिया इंटरैक्शन में उनसे पूछा गया कि ऐसी खबरें हैं कि वो बॉलीवुड जा रहे हैं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म करने. इस पर यश ने बताया-
"मैं कहीं नहीं गया. मेरे काम की वजह से लोग मेरे पास आए."
पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें चल रही हैं कि नितेश तिवारी की 'रामायण' के लिए यश को अप्रोच किया गया है. रावण के रोल के लिए. इस फिल्म में राम और सीता के रोल के लिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का नाम तय बताया जा रहा है. इस फिल्म को लेकर यश से लंबे समय से बातचीत चल रही है. फिर अचानक से ऐसी बात आ गई कि यश ने रावण के रोल के लिए मना कर दिया है. मगर फिलहाल ऐसा कुछ नहीं हुआ. बातचीत जारी है. मेकर्स इस फिल्म को दीवाली के मौके पर अनाउंस करना चाहते हैं.

इसके अलावा यश के गीतू मोहनदास की एक फिल्म में काम करने की भी रिपोर्ट्स थीं. बताया गया कि ये एक गैंगस्टर ड्रामा होगी. यश को पता है कि KGF 2 के बाद उनसे फैन्स की उम्मीद बहुत बढ़ चुकी हैं. इसलिए वो अपना अगला प्रोजेक्ट फाइनल करने में समय ले रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक यश ये फिल्म साइन करने की कगार पर हैं. ये फिल्म उन्होंने खालिस स्टोरी की वजह से चुनी है. क्योंकि वो बड़े बजट और बड़े नामों के फेर में नहीं पड़ना चाहते. पिछले कुछ समय से यश की एक तस्वीर वायरल हो रही है. जो Yash 19 के सेट की बताई जा रही है. खै़र, गीतू मोहनदास और यश की फिल्म अगले एक महीने में अनाउंस हो सकती है.
वीडियो: राम चरण ने KGF वाले यश का जिक्र कर नेपोटिज्म और बॉलीवुड पर क्या कहा?