बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक गाना आग की तरह फैला. इंस्टाग्राम पर हर दूसरी रील में ये गाना बजता रहा. लोगों ने इस गाने पर खूब रील्स बनाए. ये गाना इतना वायरल हुआ कि लोगों कि ज़ुबान पर तो चढ़ा ही कान के पर्दे फाड़ कर अंदर घुस गया. ये गाना था पाकिस्तानी के कथित सिंगर चाहत फतेह अली खान का, 'बदो-बदी'. था, इसलिए क्योंकि इस वायरल हुए गाने को अब यू-ट्यूब ने हटा दिया है. क्या है पूरा मामला, इसे यू-ट्यूब से क्यों डिलीट किया गया, आइए बताते हैं.
वायरल गाना 'बदो-बदी' यू-ट्यूब से क्यों डिलीट कर दिया गया?
Bado Badi गाने पर खूब मीम्स बने. इंडिया और पाकिस्तान दोनों तरफ के लोगों ने इस गाने पर भरपूर मीम बनाए. मगर अब यू-ट्यूब ने इस गाने को डिलीट कर दिया है.

'बदो-बदी' गाना इसलिए फेमस नहीं हुआ कि इसे बहुत पसंद किया गया था. बल्कि संगीत प्रेमियों से इतर ये मीम कल्चर का हिस्सा बन गया. इस गाने पर खूब मीम्स बने. इंडिया और पाकिस्तान दोनों तरफ के लोगों ने इस गाने पर भरपूर मीम बनाए. लोगों ने कहा कि गाने के बोल उनके दिमाग से उतर ही नहीं रहे. मगर अब कॉपी राइट के चलते यू-ट्यूब ने इस गाने को ही उड़ा दिया है.
लोगों को चाहत की सिंगिग स्टाइल बहुत फनी लगी. उनके पिछले गाए कुछ गाने भी वायरल हुए थे. मगर यू-ट्यूब ने 'बदो-बदी' को डिलीट कर दिया है. डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक इस गाने की कम्पोज़िशन की वजह से इसपर कॉपीराइट स्ट्राइक आई है. ये गाना साल 1973 में आई नूर जहां की फिल्म 'बनारसी ठग' से बिल्कुल मिलता था. वायरल होने के बाद इसे यू-ट्यूब पर 28 मिलियन व्यूज़ मिल चुके थे.
'बदो-बदी' गाने को Official : Chahat Fateh Ali Khan Channel नाम के चैनल से अपलोड किया गया था. इसमें चाहत के साथ मॉडल Wajdan Rao भी दिखाई दी थीं. वाजदन का भी एक वीडियो कुछ दिनों पहले आया था जिसमें वो ये कह रही थीं कि इस गाने से चाहत ने खूब पैसे कमाए मगर उन्हें कुछ भी नहीं मिला. वैसे चाहत साल लॉकडाउन के समय पॉपुलर हुए. उनके कुछ गाने चर्चा में आए मगर पिछले एक महीने और इस 'बदो-बदी' के चक्कर में जो वो वायरल हुए उसका लेवल बिल्कुल अलग ही था.
ख़ैर, चाहत फतेह अली खान पाकिस्तान के हैं. खुद को आर्टिस्ट मानते हैं. वो पाकिस्तान के युवाओं के लिए प्रेरणा बनाना चाहते हैं. जिनकी उम्र 30 साल से कम है उन तक अपना काम पहुंचाना चाहते हैं. चाहत का नाम पहले काशिफ राना था. कई जगहों पर उनका नाम अली अदन भी बताया जाता था. मगर नुसरत फतेह अली खान के एक शो से उन्होंने अपना नाम काशिफ से बदलकर चाहत फतेह अली खान कर लिया.
वैसे चाहत पहले भी कई बार अपने गानों से चर्चा में रहे. ये गाने थे, Jhanda with danda, Tun tana tun, Lota lota, bum bum bum, tu vi lota main vi lota, koi chota lota koi vada lota, bum bum bum. इन सभी गानों को चाहत ने खुद लिखा, खुद कम्पोज़ किया, खुद गाया और सभी गानों में खुद दिखाई भी दिए. बस Bado Badi चाहत ने खुद नहीं लिखा है. बस उसे रीक्रिएट किया और अब कॉपी राइट के चक्कर में फंस गए.
वीडियो: दी सिनेमा शो: Abbas Mastan के साथ Shahrukh Khan और Akshay Kumar की कौन सी फिल्म आ सकती है?