The Lallantop

आटा-पेट्रोल से बम बनाने वाला वायरल लड़का कौन, जिसे लोग इंडिया का नोलन बता रहे!

इस वीडियो के जवाब में लोगों का यही कहना है कि ये वीडियो नोलन को दिखाओ.

Advertisement
post-main-image
करण शिंदे के वीडियो को सेलेब्रिटीज़ ने भी शेयर किया. फोटो - इंस्टाग्राम स्क्रीनशॉट

ट्विटर पर रील जबर वायरल है. एक देसी लड़का दिखाई देता है. उसके पास है आटा. रोटी नहीं बनाने वाला. क्योंकि दोनों हाथों में बेलन-चकले की जगह पटाखा और पेट्रोल है. आगे वही चेतावनी देता है जो WWE वाले बचपन में किया करते. कि ये घर पर ट्राय नहीं करना है. मगर हम कहां मानने वाले लोगों में से. खैर मानता वो बंदा भी नहीं. इन सब को मिलाकर बम बना रहा होता है. माचिस लगाई और अब धमाके का इंतज़ार है. अपने कानों पर हाथ लगाए वेट कर रहा है तभी होता है धमाका. बम से नहीं. एक ट्रक उसे उड़ा देता है. 

Advertisement

कैमरा घूमता है और दूसरी ओर हमें यही लड़का दिखता है. क्राइम पेट्रोल स्टाइल में कहता है कि हमें रोड पर एक्सपेरिमेंट नहीं करने चाहिए. फिर रोड पर दिखता है वही ट्रक. और उस ट्रक में भी यही लड़का बैठा है. ऐसे ही प्लॉट ट्विस्ट वीडियो में और भी मौकों पर आते हैं. रील बनाने वाले शख्स ने एडिटिंग पर काम किया है. सफाई से वीडियो काटा गया. आसानी से पकड़ में नहीं आता कि कट्स कहां लगे हैं. ये वीडियो पिछले साल मार्च में अपलोड की गई थी. लेकिन बीते कुछ दिनों में अचानक से इंटरनेट पर फट पड़ी है. एक ट्विटर यूज़र ने ये शेयर की. उसके कमेंट सेक्शन में दो ही बातें देखने को मिल रही हैं. पहला तो जनता इस लड़के को इंडिया का क्रिस्टोफर नॉलन बता रही है. 

एक यूज़र ने लिखा,

Advertisement

ये तो नोलन को भेजना चाहिए. 

किसी ने लिखा कि ये इंडिया का क्रिस्टोफर नोलन है. किसी ने एडिटिंग की तारीफ करते हुए इसे नोलन के लेवल की एडिटिंग बताया. एक ने लिखा कि यहां नोलन की फिल्म से ज़्यादा ट्विस्ट थे. बड़ा पक्ष लड़के की तुलना नोलन से कर रहा था. दूसरे वो लोग थे जो जानना चाहते थे कि उस बम का आखिर हुआ क्या. खैर इस वीडियो की तारीफ करने वालों में सिर्फ आम जनता ही नहीं थी. एक्टर गुलशन देवैया ने भी वीडियो शेयर किया. साथ में लिखा,

नोलन, ये रहा हमारा जवाब. 

Advertisement

विवेक अग्निहोत्री ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा,

ब्रिलिएंट रॉ क्रिएटिवटी. एक जेनुइन स्टोरीटेलर. इस टैलेंटेड लड़के को तो सिनेमा में होना चाहिए. क्या किसी को पता है कि ये कौन है?

विवेक के सवाल का जवाब देते हुए लोगों ने बताया कि ये लड़का करण शिंदे है. ये रील करण ने बीती 17 मार्च को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. उनकी ये रील वायरल भले ही हुई. मगर ये उनका ओरिजनल आइडिया नहीं. आइडिया का क्रेडिट उन्होंने दिया Vivind Studioz नाम के चैनल को. करण के इंस्टाग्राम पर आप एक यूट्यूब चैनल का लिंक भी पाएंगे. undefined के नाम से बने इस यूट्यूब चैनल पर करण और उनके दोस्त आपस में मिलकर वीडियोज़ बनाते हैं. इनमें से कुछ शॉर्ट फिल्में हैं तो कुछ फिल्मों के सीन्स के स्पूफ. देखकर लगता है कि इन सभी वीडियोज़ को आपदा में अवसर टाइप जुगाड़ से बनाया गया है. कम संसाधनों में क्रिएटिवटी निकलकर आती है वाली बात को जस्टिफाई किया गया है.                   
 

वीडियो: मैटिनी शो: क्रिस्टोफर नोलन उस आदमी पर फिल्म बना रहे हैं जिसकी वजह से जापान बर्बाद हुआ

Advertisement