Shah Rukh Khan ने पिछले 35 सालों में स्टारडम की परिभाषा बन चुके हैं. वो खुद भी अपने आप को Last of the Stars बताते हैं. मगर Vivek Oberoi उनकी इस बात से इत्तेफ़ाक नहीं रखते. विवेक का मानना है कि अगले 25 सालों में लोगों को याद भी नहीं रहेगा कि शाहरुख खान कौन थे.
"कौन शाहरुख खान? 2050 तक लोग उन्हें भी भूल चुके होंगे"
विवेक ओबेरॉय ने राज कपूर का ज़िक्र करते हुए कहा कि आजकल के लोग उन्हें पहचानते तक नहीं होंगे.
.webp?width=360)

विवेक इन दिनों अपनी फिल्म 'मस्ती 4' का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने पिंकविला से बात की. फिल्म स्टार्स और उनके स्टारडम पर बात करते हुए विवेक कहते हैं कि जनता समय के साथ एक्टर्स को भूल जाती है. विवेक बताते हैं,
"1960s की कौन सी फिल्म थी, उसमें किसने काम किया था, आज अगर आप किसी से ये पूछें तो किसी को फ़र्क भी नहीं पड़ता. वैसे भी आप इतिहास में खो ही जाते हैं. 2050 में लोग बोलेंगे- 'कौन शाहरुख खान?' "
अपने तर्क को मजबूती देने के लिए विवेक ने राज कपूर का ज़िक्र किया. राज कपूर अपने दौर के सबसे बड़े सुपरस्टार और फिल्ममेकर थे. रणबीर कपूर उन्हीं के पोते हैं. मगर विवेक को लगता है कि आजकल के लोग राज कपूर के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं जानते हैं. विवेक कहते हैं,
"जैसे आज लोग पूछ सकते हैं- ‘राज कपूर कौन हैं?’ आप और हम जैसे लोग उन्हें सिनेमा का भगवान कहते हैं. लेकिन अगर आप किसी ऐसे नौजवान से पूछें, जो रणबीर कपूर का फैन है, तो हो सकता है कि उसे पता भी न हो कि राज कपूर कौन थे. इसलिए शायद इतिहास हमें धीरे-धीरे भुला देता है, जैसे हम कभी थे ही नहीं.”
इंटरनेट पर अक्सर शाहरुख का एक पुराना इंटरव्यू क्लिप वायरल होता है. इसमें वो कहते हैं कि वो अगले 100 सालों तक स्टार बने रहेंगे. एक अन्य जगह पर उन्होंने खुद को दुनिया का पहला परमानेंट सुपरस्टार भी बताया. हाल ही में दुबई में उनके नाम पर 'शाहरुख्ज़' टॉवर शुरू करने की घोषणा हुई है. मुंबई में इस सिलसिले में एक इवेंट रखा गया था. यहां फराह खान ने शाहरुख को उसी पुराने वीडियो क्लिप की याद दिलाई. इस पर शाहरुख ने कहा कि वो ये बातें बचपने में कहते हैं. इसलिए उनकी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं. चूंकि वो 200-250 साल तक जीने वाले हैं. इसलिए इस दौरान वो 'ओम शांति ओम' फिल्म की तरह वो शिद्दत से जो कुछ भी चाहेंगे, उन्हें मिलता जाएगा. स्टारडम भी उनमें से एक है.
वीडियो: IMDB की Most Prolific Headliners लिस्ट जारी, शाहरुख खान ने सबको पीछे छोड़ दिया है












.webp)

.webp)
.webp)





