The Lallantop

'ये दिल आशिकाना' फेम जीविधा शर्मा आज कल कहां हैं?

ये हिंदी फिल्मों में ऐश्वर्या राय के साथ ऐसे लॉन्च हुईं कि किसी को पता ही नहीं चला.

post-main-image
फिल्म 'ये दिल आशिकाना' के पोस्टर फोटशूट के दौरान जीविधा शर्मा.
1991 में अजय देवगन को फिल्म 'फूल और कांटे' से लॉन्च करने वाले कुकू कोहली 2002 में एक फिल्म बनाने जा रहे थे. इस फिल्म का नाम था 'ये दिल आशिकाना'. इस फिल्म में करण नाथ और जीविधा शर्मा ने लीड रोल्स किए थे. ये एक रोमैंस-एक्शन फिल्म थी. फिल्म तो कुछ खास चली नहीं पर इसके गाने बड़े सुपरहिट साबित हुए. और इन्हीं गानों ने फिल्म के दोनों लीड एक्टर्स को रातों-रात स्टार बना दिया. आज हम 'ये दिल आशिकाना' फेम उन्हीं जीविधा शर्मा की बात कर रहे हैं.


जीविधा शर्मा का जन्म 10 दिसंबर, 1980 को हुआ था. वो दिल्ली में रहने वाली एक पंजाबी फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं. एग्ज़ैक्ट्ली एक्टिंग तो नहीं पर जीविधा को बचपन से फिल्मों में बहुत इंट्रेस्ट था. अपने इंटरव्यूज़ में जीविधा बताती हैं कि वो छुटपन में शीशे के सामने खड़े होकर मधुबाला की नकल किया करती थीं. उनकी निजी ज़िंदगी और पढ़ाई-लिखाई से जुड़ी बेहद कम चीज़ें पब्लिक डोमेन में उपलब्ध हैं. मगर कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक जीविधा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन की थी. अब वो अपने बचपन का सपना पूरा करना चाहती थीं. वो फिल्म लाइन में जाना चाहती थीं. कोशिशें शुरू हुईं. जब जीविधा बमुश्किल 17-18 साल की रही होंगी, तभी उन्हें तमिल फिल्म 'कढ़ले निम्मढ़ी' में कास्ट कर लिया गया. इस फिल्म में उन्होंने सूर्या के अपोज़िट लीड रोल किया था.
फिल्म 'ये दिल आशिकाना' के पोस्टर पर करण नाथ और जीविधा शर्मा.
फिल्म 'ये दिल आशिकाना' के पोस्टर पर करण नाथ और जीविधा शर्मा.


हिंदी फिल्मों में ऐसे लॉन्च हुईं जीविधा कि किसी का ध्यान नहीं गया!
तमिल फिल्म से निपटने के बाद जीविधा अपने हिस्से का संघर्ष करने सपनों की नगरी मुंबई पहुंचीं. यहां आने पर उन्हें पता चला कि 'द शोमैन' सुभाष घई अपनी अगली फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं. 'ताल' नाम से बन रही उस फिल्म में पहले महिमा चौधरी काम करने वाली थीं. मगर महिमा और सुभाष घई की आपसी रंजिश की वजह से ये फिल्म ऐश्वर्या राय के खाते में चली आई. खैर, जीविधा बंबई आईं और ऑडिशन-स्क्रीन टेस्ट वाली रेगुलर प्रक्रिया के तहत फिल्मों में काम पाने की कोशिश करने लगीं. इसी कड़ी में उन्होंने फिल्म 'ताल' का ऑडिशन भी दिया. ऑडियस स्टूडियो में हुए इस ऑडिशन के बाद जीविधा को 'ताल' में कास्ट कर लिया गया.
'ताल' में जीविधा ऐश्वर्या के किरदार मानसी शंकर की छोटी बहन इला शंकर के रोल में दिखाई दी थीं. वो फिल्म के कुछ एक सीन्स में दिखती हैं. खासकर 'ताल से ताल मिला' समेत कुछ गानों में. हालांकि इस रोल में इतना पोटेंशियल नहीं था कि इसके बेसिस पर उन्हें लीड रोल्स मिल सके. कहने का मतलब सुभाष घई की फिल्म करने के बाद भी जीविधा का स्ट्रगल जारी था. ठीक इसी समय उन्हें कुकू कोहली की फिल्म के बारे में पता चला. वो लकी रहीं कि इस फिल्म में उन्हे लीडिंग लेडी के तौर पर कास्ट कर लिया. इस फिल्म का नाम था 'ये दिल आशिकाना'. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऐवरेज ग्रॉसर रही. मगर इसके गानों ने फिल्म के लीड एक्टर्स को स्टार बना दिया. 'ये दिल आशिकाना' का संगीत नदीम-श्रवण की जोड़ी ने मिलकर बनाया था. ये वो दौर था, जब गुलशन कुमार की हत्या का इल्ज़ाम झेल रहे नदीम सैफी लंदन में रहते थे. वो इंडिया में रह रहे अपने पार्टनर श्रवण राठौड़ के साथ फोन पर गाने कंपोज़ करते थे.
फिल्म 'ताल' में जीविधा, ऐश्वर्या के किरदार मानसी शंकर की छोटी बहन इला शंकर के रोल में दिखाई दी थीं.
फिल्म 'ताल' में जीविधा, ऐश्वर्या के किरदार मानसी शंकर की छोटी बहन इला शंकर के रोल में दिखाई दी थीं (बाएं).


दिलजीत दोसांझ ने अपना करियर जीविधा शर्मा के साथ शुरू किया
'ये दिल आशिकाना' में काम करने के बाद जीविधा शर्मा किसी परिचय की मोहताज नहीं थीं. वो इस ब्रेक थ्रू के फौरन के बाद तेलुगू फिल्म 'युवा रत्न' में नज़र आईं. अचानक पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि जीविधा को फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया. मगर एक्टिंग छोड़ने की बजाय जीविधा ने टीवी सीरियल्स में काम करना शुरू कर दिया. उन्होंने 2004 में 'जमीन से आसमान तक' नाम का एक शो किया. आगे वो 'डोली सजा के रखना' और 'तुम बिन जाऊं कहां' जैसे हिट शोज़ में दिखाई दीं.
2009 में जीविधा को एक पंजाबी फिल्म ऑफर हुई. इसका नाम था 'मिनी पंजाब'. कमाल की बात ये कि इस फिल्म में हीरो थे पंजाबी लेजेंड गुरदास मान. 2011 में दिलजीत दोसांझ ने सिंगिंग के साथ-साथ अपना एक्टिंग करियर शुरू करने का फैसला किया. दिलजीत की पहली फिल्म थी 2011 में रिलीज़ होने वाली 'द लायन ऑफ पंजाब'. इस फिल्म की लीडिंग लेडी जीविधा शर्मा थीं. आगे वो 'यार अनमुल्ले' और 'दिल साडा लुटेया गया' जैसी इक्का दुक्का फिल्मों में नज़र आईं. मगर 2012-13 के बाद जीविधा फिल्मों और एक्टिंग से दूर होने लगी थीं.
दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म 'द लायन ऑफ पंजाब' के पोस्टर पर जीविधा शर्मा.
दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म 'द लायन ऑफ पंजाब' के पोस्टर पर जीविधा शर्मा.


आज कल कहां हैं जीविधा शर्मा?
अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कतई गार्डेड रहने वाली जीविधा ने 2000 की शुरुआत में ही शादी कर ली थी. इस शादी से उन्हें दो बच्चे हुए. बेटा विधान और बेटी अष्टमी. फिल्मों से दूर होने के बाद जीविधा ने अपनी फैमिली को समय देना शुरू कर दिया. 2016 में उन्होंने एक बड़े प्रोजेक्ट से एक्टिंग में वापसी की. ये फिल्म थी ऋतिक रौशन स्टारर 'मोहन जोदाड़ो'. फिल्म में जीविधा ने ऋतिक के किरदार सरमन की मां रामी का रोल किया था. ये रोल छोटा था मगर एक्सपोज़र बड़ा था. हालांकि इस फिल्म के बाद से जीविधा एक्टिंग से फिर गायब हैं. कुछ समय पहले उन्होंने लीड रोल में अपनी अगल फिल्म अनाउंस की थी. इस फिल्म का नाम था- 'फिर उसी मोड़ पर'. ट्रिपल तलाक के मसले पर बेस्ड इस फिल्म को दिग्गज फिल्ममेकर लेख टंडन ने डायरेक्ट किया था. साल 2017 में गुज़रने से पहले ये लेख साहब की आखिर फिल्म थी. फिलहाल जीविधा अपने पति और बच्चों के साथ मुंबई में ही रहती हैं.
अपने पति और बच्चों के साथ जीविधा शर्मा.
अपने पति और बच्चों के साथ जीविधा शर्मा.