The Lallantop

एक्ट्रेस किमी काटकर अब कहां हैं?

एडवेंचर ऑफ टॉर्जन की हिरोइन किमी काटकर अब ऑस्ट्रेलिया में हैं. सीधी सादी लाइफ बिना किसी एडवेंचर के

Advertisement
post-main-image
बेटे सिद्धार्थ के साथ किमी काटकर Source: Pinkvilla
फिल्म ‘हम’ के गाने ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आईं एक्ट्रेस किमी काटकर अब ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में रहती हैं. अपने पति ऐड फिल्ममेकर शांतनु शेनॉय और बेटे सिद्धार्थ के साथ. इसके अलावा वह कुछ वक्त पुणे में भी बिताती हैं. 11 दिसंबर 1965 को मुंबई में पैदा हुई किमी का एक्टिंग करियर 1985 में आई फिल्म पत्थर दिल से शुरू हुआ. उनकी आखिरी फिल्म आई थी 1992 में. नाम था हमला. मशहूर नॉवेल शांताराम में भी उनका जिक्र आता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement