Bajrangi Bhaijaan को Salman Khan ने करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है. इस फिल्म को SS Rajamouli के पिता और वेटरन फिल्म राइटर KV Vijayendra Prasad ने लिखा था. विजयेंद्र प्रसाद ने ‘बजरंगी भाईजान’ की कहानी लिखने के बाद सबसे पहले राजमौली को ही सुनाई थी. कहानी पसंद आने के बावजूद राजामौली ने उस फिल्म को डायरेक्ट करने से मना कर दिया था. हालांकि बाद में उन्हें इस बड़ा अफसोस हुआ.
एस.एस. राजामौली ने इस वजह से नहीं बनाई सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान'
Salman Khan स्टारर Bajrangi Bhaijaan डायरेक्ट करने का ऑफर सबसे पहले SS Rajamouli को मिला था. वो कहानी सुनकर रो पड़े. मगर एक कंफ्यूज़न के चक्कर में राजामौली के हाथ से इतनी बड़ी फिल्म निकल गई.

पिंकविला के साथ बातचीत के दौरान स्क्रिप्ट राइटर केवी विजयेंद्र प्रसाद ने ‘बजरंगी भाईजान’ की मेंकिंग पर बात की थी. उन्होंने बताया कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट उन्होंने सबसे पहले बेटे राजामौली को सुनाई थी. कहानी सुनने के बाद राजामौली की आंखों में आंसू आ गए थे. इसके बाद प्रसाद ने राजामौली से पूछा था कि क्या वो ये फिल्म डायरेक्टर करना चाहेंगे. इस पर राजामौली ने इन्कार कर दिया. बाद में इस फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया.
'बजरंगी भाईजान' साल 2015 में ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. फिल्म के हिट होने के बाद राजामौली ने पिता विजयेंद्र प्रसाद से कहा था-
"आपने मुझसे फिल्म के बारे में गलत टाइम पर पूछा था. उस वक्त मैं 'बाहुबली' के क्लाइमैक्स के शूट को लेकर काफी टेंशन में था. इसलिए मैंने 'बजरंगी भाईजान' को जल्दबाज़ी में मना कर दिया था. अगर आपने मुझसे दस दिन पहले या दस दिन बाद पूछा होता, तो मैं उस फिल्म को जरूर हां कहता."
उसी इंटरव्यू में विजयेंद्र प्रसाद ने ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि फिल्म के सीक्वल की कहानी, ओरिजनल फिल्म से 8 साल आगे की कहानी बताएगी. जो पहली ही फिल्म की तरह मजबूत होगी. बीते साल सुनने को मिला था कि 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल को 'पवनपुत्र भाईजान' के नाम से बनाया जाएगा. रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा गया था कि फिल्म के लिए पूजा हेगड़े को कास्ट किया गया है. हालांकि ये फेक न्यूज साबित हुई. खैर बीते लंबे वक्त से फिल्म को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है.
'बजरंगी भाईजान' में सलमान खान के साथ हर्षाली मल्होत्रा, करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और ओम पुरी जैसे एक्टर्स ने काम किया था. ‘बजरंगी भाईजान’ सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई. फिल्म में सलमान के परफॉरमेंस की बड़ी तारीफ हुई. इंडिया में 'बजरंगी भाईजान' ने कुल 320.34 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 918 करोड़ रुपए रहा था.
पिछले साल सलमान ने ‘बजरंगी भाईजान’ का सीक्वल अनाउंस कर दिया था. उन्होंने RRR के प्रमोशनल इवेंट में राजामौली के सामने कहा था कि विजयेंद्र प्रसाद ने दूसरे पार्ट की कहानी लिख दी है. वो जल्दी ही उस फिल्म पर काम शुरू करेंगे. मगर अब तक उस फिल्म को लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं है.
सलमान पिछली बार 'टाइगर 3' में दिखे थे. जो कि उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाई. आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नज़र आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले तीन सालों में सलमान की नौ फिल्में रिलीज हो सकती हैं. इस लिस्ट में 'टाइगर वर्सज़ पठान', 'द बुल', 'शेर खान', ए.आर. मुरुगाडॉस की अनाम फिल्म, कबीर खान के साथ फिल्म, सूरज बड़जात्या की फिल्म, ‘दबंग 4’ शामिल हैं. हालांकि ‘टाइगर 3’ के बाद उनकी अगली फिल्म बिग बजट एक्शन थ्रिलर होने वाली है. इसे ए.आर. मुरुगाडॉस बनाएंगे. ये सलमान के करियर की सबसे महंगी फिल्म होगी, जिसे 400 करोड़ रुपए के बजट पर बनाया जा रहा है. इस साल के आखिर तक सलमान इस फिल्म की शूटिंग खत्म कर देंगे.