The Lallantop

जब शाहरुख खान ने 'कल हो न हो' के लिए मना किया था, लेकिन डायरेक्टर ने समझदारी दिखाई

शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा की फिल्म KAL HO NA HO साल 2003 में आई थी. लेकिन चार दिनों की शूटिंग के बाद ही शाहरुख फिल्म छोड़ने वाले थे. क्यों?

post-main-image
निखिल आडवाणी की पहली फिल्म "कल हो न हो" .IMG- Netflix

साल 2003 में शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा की फिल्म "KAL HO NA HO" आई थी. इस फ़िल्म से डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने निर्देशन की शुरुआत की थी. राजश्री अनप्लग्ड को दिए इंटरव्यू में निखिल ने बताया कि कैसे चार दिनों की शूटिंग के बाद शाहरुख फिल्म छोड़ने वाले थे. क्यों? कारण था चोट लगना. उन्होंने बताया कि इसके बाद हमने फिल्म को डिले करना ठीक समझा और शाहरुख के ठीक होने तक का इंतजार किया.

इंटरव्यू में निखिल ने बताया,

‘चार दिन की शूटिंग के बाद शाहरुख की पीठ में दर्द हो गया और उन्होंने खुद को फिल्म से हटाने को कहा. टीम ने इस बात से इंकार कर दिया और फिल्म को डिले करने का फैसला लिया. बाद में फिल्म का प्रोडक्शन छह महीने तक रुका रहा.’

निखिल ने यह भी बताया कि "कल हो ना हो" फिल्म के दौरान उन पर काफी प्रेशर था. इसके पीछे का कारण था ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ का शानदार प्रदर्शन. उन्हें ऐसा लग रहा था कि अगर करण जोहर के नेतृत्व में धर्मा प्रोडक्शन की अगली फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं करेगी, तो कहा जाएगा कि निखिल आडवाणी ने 100% ट्रैक रिकॉर्ड खराब कर दिया. इसलिए प्रेशर और चिंता वाला माहौल था.

ये भी पढ़े- शाहरुख खान ने पठान के सेट पर ऐसा क्या किया कि जवान के लिए दीपिका पादुकोण राज़ी हो गईं?

इंटरव्यू में निखिल ने न्यूयॉर्क की बात करते हुए ये भी बोला कि फिल्म की लोकेशन महंगी तो थी ही, साथ ही इसकी अपनी समस्याएं भी थी.  

जैसे? निखिल के शब्दों में कहे तो,

 ''न्यूयॉर्क में पहले कभी किसी ने शूटिंग नहीं की थी. लोग लंदन तक गए थे, लोग स्विट्जरलैंड गए थे, लोग यूरोप गए थे. लेकिन न्यूयॉर्क में शूटिंग के लिए, यूनियन्स की अपनी समस्याएं थी. क्योंकि पहली बार फिल्म बनाने वाले के लिए उनके हिसाब से यह एक महंगी जगह थी. लेकिन यश जौहर किसी भी प्रोडक्शन चैलेंज को मंजूर करने को तैयार रहते थे".

ये भी पढ़े- 'कल हो ना हो' के बाद शाहरुख खान-सैफ अली खान फिर साथ

इंटरव्यू खत्म होते होते उन्होंने बताया कि ‘कल हो न हो’ बहुत आसान फिल्म तो बिलकुल नहीं थी. बता दें कि इस 28 नवम्बर 2023 को फिल्म की रिलीज़ के 20 साल पूरे हो जायेंगे.          

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स