The Lallantop

फिल्म में रेड लाइट एरिया दिखाया, इम्तियाज़ अली के खिलाफ गैर-ज़मानती वॉरंट निकला!

इम्तियाज़ अली ने बताया कि वो 'जब वी मेट' जैसी फिल्म बनाकर भी फंस गए थे.

Advertisement
post-main-image
'जब वी मेट' इम्तियाज़ के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक गिनी जाती है.

Imtiaz Ali को उनकी अनोखी स्टोरीटेलिंग के लिए जाना जाता है. Jab We Met, Rockstar और Tamasha भी इसी बात का एग्जामपल हैं. हाल ही में उन्होंने 'जब वी मेट' से जुड़ा एक अनसुना किस्सा साझा किया. उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके नाम पर एक अनबेलेबल यानी गैर-ज़मानती वॉरंट जारी कर दिया गया था. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने इस फिल्म में मध्य प्रदेश के रतलाम शहर को रेड लाइट एरिया के रूप में दिखा दिया था.

Advertisement

द हॉलीवुड रिपोर्टर से बात करते हुए इम्तियाज़ ने कहा,

"पहली बार जब मेरे नाम पर कोई कोर्ट समन आया था और मेरे नाम पर एक नॉन बेलेबल अरेस्ट वॉरंट जारी कर दिया गया, वो रतलाम के कारण था. वो एरिया जो चिवड़ा-फाफड़ा और मिक्सचर के लिए फेमस था, चार्जशीट में लिखा था कि डायरेक्टर इम्तियाज़ अली ने उसे रेड लाइट एरिया के रूप में बदनाम कर दिया. वो लेटर मेरे प्रोड्यूसर के ऑफिस तक गया. तब तक फिल्म खत्म हो चुकी थी तो मैं दूसरी फिल्म में बिजी हो गया. मैं 'लव आजकल' करने लगा."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा,

"मैं कोलकाता में शूट कर रहा था. डॉली (आहलूवालिया) जी की शूटिंग चल रही थी. इतने में डिनो (दिनेश विजन) आया और कहने लगा-'सर एक नॉन बेलेबल अरेस्ट वॉरंट आ गया है. अगर उन्हें पता चला कि आप कहां हैं तो वो आपको आकर अरेस्ट कर लेंगे.' मैंने कहा-'कल ही पेपर में आया कि हम यहां कोलकाता में शूट कर रहे हैं. वो लोकेशन भी उन्होंने (पेपर) बता दिया है तो वो (पुलिस) तो आने वाले हैं.' इस पर डिनो ने कहा-'मेरा तो बहुत लॉस हो जाएगा अगर तू अरेस्ट हो गया.' ऐसे समय पर जब सभी टेंशन में थे, डॉली आहलूवालिया ने कहा-'मैं अपने हाथों से रोटी बनाकर के लाउंगी. आपको सलाखों के बीच से मुंह में निवाला खिलाउंगी इम्तियाज़ जी. आप घबराना मत."

इम्तियाज़ ने कहा कि ज्यादा कुछ हुआ नहीं, मगर उन्हें रतलाम जरूर जाना पड़ा. तब जाकर उन्हें एहसास हुआ कि यदि 'जब वी मेट' जैसी फिल्म बनाकर भी आप फंस सकते हैं तो इससे ज्यादा सावधानी कैसे ही रखी जाएगी. बता दें कि 2007 में आई 'जब वी मेट' बनाकर इम्तियाज़ सुर्खियों में आ गए थे. इसमें शाहिद कपूर और करीना कपूर लीड रोल में थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी, जिसके बाद इसके कई रीमेक भी बनाए गए. मूवी के गाने और वीडियो क्लिप्स आज भी इंटरनेट पर खूब वायरल होते हैं. 

Advertisement

वीडियो: इम्तियाज़ अली बचपन में फिल्म देखने गए तो किसका पोस्टर देख दर्शकों ने कुर्सियां उखाड़ दीं

Advertisement