The Lallantop

क्या हुआ जब 'ज़िंदा बंदा' गाने में वसीम बरेलवी का शेर इस्तेमाल करने के लिए उन्हें शाहरुख ने फोन किया

वसीम बरेलवी नहीं चाहते थे कि उनके शेर के साथ छेड़छाड़ की जाए, मगर शाहरुख खान के मनाने पर वो मान गए.

post-main-image
फिल्म 'ज़िंदा बंदा' गाने में शाहरुख खान. दूसरी तरफ मंच से शेर पढ़ते वसीम बरेलवी.

Shahrukh Khan की फिल्म Jawan का पहला गाना Zinda Banda आया है. इस गाने की शुरुआत में Waseem Barelvi के मतले (गज़ल की शुरुआत में आने वाला शेर) का इस्तेमाल किया गया. हालांकि इस शेर में थोड़ा सा बदलाव करके उसे गाने में शामिल किया गया था. 

ओरिजिनल शेर यूं है-

उसूलों पे जहां आंच आए टकराना ज़रूरी है
जो ज़िंदा हो तो फिर ज़िंदा नज़र आना ज़रूरी है

जबकि 'ज़िंदा बंदा' गाने में इसे थोड़ा ट्वीक किया गया है-

उसूलों पे जहां आंच आए टकराना ज़रूरी है
बंदा ज़िंदा हो तो ज़िंदा नज़र आना ज़रूरी है  

गाने में इस शेर को बदलाव के साथ इस्तेमाल करने के लिए बाकायदा शाहरुख ने वसीम बरेलवी से इजाज़त ली थी. इस बाबत वसीम बरेलवी ने बात की है. उन्होंने UP तक के साथ बात करते हुए बताया कि उनसे फिल्म के मेकर्स ने कैसे कॉन्टैक्ट किया और शाहरुख खान ने कैसे उन्हें अपने शेर में बदलाव करने के लिए मनाया. वसीम बरेलवी ने कहा-

"पहले उनके जो स्क्रिप्ट राइटर हैं, जिनकी वो बड़ी तारीफ भी कर रहे थे, जब शाहरुख खान साहब से मेरी बात हुई, उनके बारे में बड़े अच्छे अलफाज़ इस्तेमाल कर रहे थे. उन्होंने मुझसे राब्ता किया. और मेरे एक बड़े अजीज़ हैं लखनऊ में अधिकारी. उनका टेलीफोन आया कि वो एक शेर आपका अपनी स्क्रिप्ट में लेना चाह रहे हैं. मैंने कहा ठीक है. कोई बात नहीं हैं. उनसे कहिए बात करने. मैंने बात की. बता दिया. उसके बाद फिर वो कॉन्टैक्ट आया. वो भाषा में बदलाव की बात कर रहे थे. मैं घबरा गया. मैंने उनको जवाब दिया. ये सब चीज़ें नहीं हैं मेरे बस की. मैं तुम्हें सीधा-सीधा लिख के दिए देता हूं."

इसके बाद वसीम बरेलवी बताते हैं कि उन्हें शाहरुख के ऑफिस के एक लेटर आया. इसमें उनके शेर में कुछ बदलाव करने की बात का ज़िक्र था. इस पर वो कहते हैं-

"उसके अंदर एक शब्द था, संशोधन. मैंने कहा ये बात तो अलग से नहीं हुई थी. संशोधन तो शेर में होता नहीं है. उन्होंने कहा कि साहब ये फिल्म की मजबूरी है. मैंने उसको बहुत ही कायदे से समझाने की कोशिश की. मगर वो ज़ाहिर है कि समझे नहीं. फिर डायरेक्टर साहब से बात करवाई. मैंने कहा कि शेर बदलने की तामील नहीं कर पाऊंगा. इनमें से कोई समझा नहीं पाया. तो फिर सुमित अरोड़ा ने कहा कि शाहरुख खान साहब बात करेंगे. मैं इन्हीं लोगों से बात कर रहा था, फिर उनका फोन आया. बड़े अदब से आदाब किया. दुआएं दी. उन्होंने मुझे बताया कि सा'ब आपके शेर की हैसियत है, उसको बिल्कुल नहीं बदलूंगा. फिल्म के गाने में जहां पर मजबूरी है, उसकी आपसे इजाज़त चाहूंगा. आपका शेर उसी सूरत में, जो उसकी मुक्कमल सूरत है, वो मैं अपनी आवाज़ में टेंपररी बताऊंगा. और उसके लिए आपसे रिक्वेस्ट करूंगा.

 

ये बात ऐसी थी कि मैंने कहा कि इसमें तो कोई दिक्कत ही नहीं है मुझे भई, मेरा शेर अगर लोगों तक आपके ज़रिए पहुंचता है. अब शेर पहुंच गया. अब आप उसके अंदर जो आप कह रहे हैं कि मजबूरी है, तो मैं उसके लिए थोड़ा बदल दूंगा. ऐसा पहले जगजीत सिंह जी भी कर चुके.

 

मैं दाद देता हूं शाहरुख खान सा'ब की. उन्होंने कलम की भी इज्ज़त की. कलमकार की भी इज्ज़त की. और उन्होंने मेरे शेर को उसी तरह पहुंचाया, अपने ट्वीट के ज़रिए, जो ओरिजिनल था. गाने में उसके साथ उन्होंने जो किया, उसके लिए उन्होंने कहा कि माज़रत चाहेंगे. इसके लिए मेरे दिल से बड़ी दुआएं निकलीं."  

‘ज़िंदा बंदा’ गाने को रिलीज़ करते वक्त शाहरुख ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया. इसमें वसीम बरेलवी का ओरिजिनल शेर लिखा हुआ था. साथ ही इसे इस्तेमाल करने की इजाज़त के लिए उनके प्रति आभार भी व्यक्त किया गया था.    

'ज़िंदा बंदा' गाने के लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं. इस गाने को गाया और कंपोज़ किया है अनिरुद्ध रविचंदर ने. 'जवान' फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू और रिधि डोगरा जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. दीपिका पादुकोण और संजय दत्त गेस्ट रोल्स करेंगे. इस फिल्म को एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है. 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. 

वीडियो: शाहरुख खान ने 'जवान' के गाने 'ज़िंदा बंदा' के हिंदी और तमिल वर्जन को अलग-अलग शूट किया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स