Aamir Khan के बेटे Junaid Khan की पहली फिल्म 'महाराज' रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. इसे 14 जून को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर किया जाना है. मगर इसके रिलीज़ से पहले ही ये मुसीबतों में फंसती दिख रही है. विश्व हिंदू परिषद ने मेकर्स को नोटिस भेजा है. जिसमें कहा गया है कि इसे रिलीज़ करने से पहले परिषद को दिखाया जाए.
रिलीज़ से पहले मुसीबत में फंसी आमिर खान के बेटे जुनैद की पहली फिल्म 'महाराज'
विश्व हिन्दू परिषद के बजरंग दल ने डिमांड की है कि 'महाराज़' फिल्म पहले उन्हें दखाई जाए, वरना वो आंदोलन कर देंगे.

विश्व हिन्दू परिषद के बजरंग दल ने जुनैद खान की इस फिल्म पर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि फिल्म में हिन्दूं धर्म के लीडर्स को गलत तरीके से दिखाया गया है. इसलिए वो चाहते हैं कि पूरी दुनिया के सामने आने से पहले बजरंग दल या विश्व हिन्दू परिषद को ये फिल्म दिखाई जाए.
Konkan क्षेत्र से बजरंग दल के कॉर्डिनेटर गौतम कांजी रावरिया ने नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स को नोटिस भेजा है. जिसमें कहा गया है कि अगर 'महाराज' फिल्म में सनातन धर्म और देवी-देवताओं का अपमान किया गया होगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस लेटर में आंदोलन करने की बात भी कही गई है.
किस घटना पर आधारित है 'महाराज'
'महाराज' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. इसकी कहानी साल 1862 के एक केस पर आधारित है. ये उस वक्त के 'महाराज लाइबल केस' पर आधारित फिल्म है. ये कहानी उस वक्त के एक नामचीन रहे प्रमुख धार्मिक व्यक्ति और गुजराती भाषा के पत्रकार और समाज सुधारक करसनदास मुलजी के बीच हुई कानूनी लड़ाई के बारे में है. गुजराती साहित्य में इनका नाम आदर से लिया जाता है. उन्होंने सत्यप्रकाश नाम के अखबार में एक धर्मगुरु के बारे में लिखा था.
इस लेख में बताया गया कि वो गुरु अपनी महिला भक्तों का यौन शोषण करते हैं. धर्मगुरु की तरफ से करसनदास के खिलाफ केस किया गया. 'महाराज' फिल्म के केंद्र में यही ट्रायल है. फिल्म में जुनैद एक पत्रकार के किरदार में नज़र आएंगे. संभवत: फिल्म के संवेदनशील विषय को देखते हुए ही मेकर्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज़ का फैसला लिया है. ताकि किसी किस्म के विवाद से बचा जा सके.
'महाराज', आमिर के बेटे जुनैद की ये पहली फिल्म है. जिससे वो एक्टिंग करियर में अपना डेब्यू करने जार हैं. जुनैद के अलावा मूवी में जयदीप अहलावत और शालिनी पांडे जैसे एक्टर्स भी दिखाई देंगे. महाराज को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है. जो इससे पहले साल 2018 में आई रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' बना चुके हैं.
'महाराज' के अलावा जुनैद तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लव टुडे' के हिंदी रीमेक में नज़र आएंगे. इसमें उनके साथ फीमेल लीड होंगी खुशी कपूर. इसे 'लाल सिंह चड्ढा' फेम डायेरक्टर अद्वैत चंदन डायेरक्ट करेंगे. साथ ही वे 'प्रीतम प्यारे' नाम की वेब सीरीज़ भी शूट कर चुके हैं. इसमें आमिर खान भी कैमियो करते दिखाई देंगे. जो आमिर का डिजिटल डेब्यू भी है. इसके अलावा वो साई पल्लवी के साथ एक और फिल्म में नज़र आएंगे.
वीडियो: दी सिनेमा शो: Abbas Mastan के साथ Shahrukh Khan और Akshay Kumar की कौन सी फिल्म आ सकती है?