The Lallantop

इस खूंखार हॉलीवुड फिल्म के रीमेक से अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं सनी देओल

सनी देओल जिस हॉलीवुड फिल्म के रीमेक में नज़र आने वाले हैं, उसकी कहानी जान लीजिए.

post-main-image
सनी देओल एक एक्शन पैक्ड फिल्म के साथ OTT डेब्यू करने जा रहे हैं.

हफ्ते भर पहले ही ये रिपोर्ट आई थी कि Sunny Deol भी अपना OTT डेब्यू करने जा रहे हैं. मालूम चला कि ये Netflix की फिल्म होगी, जिसे Suparn Verma प्रोड्यूस करेंगे. जो The Family Man, Ran Naidu जैसे चर्चित वेब शोज़ पर काम कर चुके हैं. इस मामले में ताज़ा जानकारी ये है कि इस फिल्म को Hichki और Maharaj वाले Siddharth P. Malhotra डायरेक्ट करेंगे. ये एक हॉलीवुड फिल्म का रीमेक होगी.  

पिंकविला के सूत्रों के हवाले से छपी रिपोर्ट में बताया,  

"सनी देओल अपना नेटफ्लिक्स डेब्यू करने वाले हैं और वो भी एक एक्शन-पैक्ड फिल्म के साथ. इसे सिद्धार्थ पी मल्होत्रा डायरेक्ट करेंगे. ये फिल्म 2007 में आई केविन बेकन की फिल्म 'डेथ सेंटेन्स' पर आधारित होगी. जिसे हिन्दी में सुपर्ण वर्मा द्वारा अडैप्ट ने किया है."

जुलाई 2025 से ही इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी. अगर सबकुछ तय समय से हुआ, तो 2026 में इस फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा. फिल्म के लिए सनी ने अपनी डेट्स भी दे दी हैं. खबरें हैं कि इसके लिए उन्हें भारी-भरकम फीस मिली है. ‘डेथ सेंटेंस’ की कहानी एक बिज़नेसमैन की है. जिसकी आंखों के सामने एक डकैती के दौरान उसके बेटे की जान चली जाती है. वो पुलिस-प्रशासन का चक्कर छोड़ खुद ही अपने बेटे की मौत का बदला लेने निकल पड़ता है.  

फिलहाल सनी अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बन रही 'बॉर्डर 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके लिए वो जून के अंत तक शूटिंग करेंगे. इससे फारिग होने के बाद वो वो 'लाहौर: 1947' का बचा हुआ शूट पूरा करेंगे. इससे फ्री होने के बाद वो नितेश तिवारी की 'रामायण' का भी एक छोटा-सा शेड्यूल पूरा करेंगे. इस फिल्म में वो हनुमान का किरदार निभा रहे हैं. इन सब फिल्मों का काम निपटाकर सनी अपनी नेटफ्लिक्स फिल्म का शूट करेंगे. सोर्स के मुताबिक,

“सनी देओल इस साल के अंत तक शुरू होने वाली कई और फिल्मों को लेकर भी बातचीत कर रहे हैं. और सबसे बड़ी बात, 'गदर 3' पर भी काम चल रहा है, जो अभी राइटिंग स्टेज में है.”

सनी पिछली बार 'जाट' फिल्म में देखे गए थे. इस मूवी को गोपीचन्द मालिनेनी ने डायरेक्ट किया था. सनी के अलावा इस फिल्म में रणदीप हुड्डा, रेजिना कसांड्रा , विनीत कुमार सिंह और सैयामी खेर ने भी काम किया था. 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 118 करोड़ की कमाई की थी. 

वीडियो: सनी देओल की जाट के जिस सीन पर हंगामा हुआ, मेकर्स ने क्या बताया?