आज Anushka Sharma का बर्थडे है. Virat Kohli उनके पति हैं. उन्होंने अनुष्का को विश करते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं. उस पोस्ट पर अचानक कमेंट्स की बाढ़ आ गई. इनमें से अधिकतर विराट से एक फोटो डिलीट करने के लिए कह रहे थे. क्योंकि उसमें अनुष्का ने जो कपड़े पहने हैं, वो उन्हें ठीक नहीं लगा. क्योंकि अनुष्का ने उसमें 'कम कपड़े' पहने हुए थे. ये कितनी अजीब बात है कि वो वो बीच पर बिकिनी पहनकर बैठी हैं.
विराट कोहली ने अनुष्का के बर्थडे पर फोटो डाली, कमेंट बॉक्स में लोगों ने हद कर दी
पब्लिक का कहना है कि विराट इस देश के नौजवानों के आइडल हैं. उन्हें अपनी पत्नी की 'इस तरह' की फोटो सोशल मीडिया पर नहीं डालनी चाहिए. जबकि विराट ने पूछा भी नहीं था!

पब्लिक का कहना है कि विराट कोहली इस देश के नौजवानों के आइडल हैं. धरोहर हैं हमारी. उन्हें अपनी पत्नी की इस तरह की फोटो सोशल मीडिया पर नहीं डालनी चाहिए. विराट कोहली भी पिछले 15-20 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं. अनुष्का अपना 35वां बर्थडे मना रही हैं. मगर उन लोगों को अभी तक पता ही नहीं चला कि कैसे कपड़े पहनने चाहिए! लोगों को बताना पड़ रहा है. खैर, हम आपको विराट कोहली के इंस्टाग्राम पोस्ट पर आए कुछ हीरा कमेंट्स पढ़वाते हैं-
मंगीलाल नाम के यूज़र लिखते हैं-
''आपने फोटोशूट करवाया है, उस पर थोड़ी शर्म आनी चाहिए. एक फोटो पर विराट कोहली को भी बहुत शर्म आ रही है. वह अपना मुंह छुपा रहा है.''

अवधेश लिखते हैं-
''विराट भैया सेकंड वाली पिक डिलीट कर दो.''

SP banna नाम के यूज़र ने लिखा-
''विराट भाई ये मुझे आपसे उम्मीद नहीं थी यार. वाइफ का ये फोटो डालकर के क्या साबित करना चाहते हैं आप...''

onlyashish64 ये नाम के यूज़र ने नई वाली हिंदी में अभद्रता पर उतर आए. इनने लिखा-
''लज्जा आनी चाहिए, ऐसी नग्न और अश्लील फोटो भेजने पर. भारत की संस्कृति की थोड़ा सी भी इज्ज़त तो कर लिया करो. इसीलिए मैं महेंद्र सिंह धोनी को फॉलो करता हूं. विराट और ये नग्न महिला को नहीं.''

विशाल वर्मा लिखते हैं-
''प्लीज़ दूसरी पिक्चर डिलीट कर दीजिए. आप एक ऐसे देश को रिप्रेज़ेंट करते हैं, जिसकी संस्कृति ऐसी चीज़ को स्वीकार नहीं करती. आप भी एक इंसान हैं, आप अपने फैसले खुद ले सकते हैं. मगर ये सोशल मीडिया है और आप इंडिया को रिप्रेज़ेंट करते हैं. सोचिए इसके बारे में.''

कृष्णा नाम के यूज़र लिखते हैं-
''बर्थडे है, पर अंग प्रदर्शन क्यों करना है? ऐसा कहीं लिखा है क्या कि बर्थडे पर अंग प्रदर्शन की फोटो सेंड करनी है. यार तुम इंडिया को रिप्रेज़ेंट करते हो, इतना तो सेंस होना चाहिए कि कैसी फोटो अपलोड करनी है.''

मतलब मॉरल पुलिसिंग की हद ही हो गई. एक तबका है, जिनका फोकस सिर्फ हीरोइनों के कपड़ों पर ही रहता है. कभी दीपिका पादुकोण की नारंगी बिकिनी तो कभी अनुष्का शर्मा के कपड़े. और ये हर बात में भारतीय संस्कृति को घसीट लाते हैं. ये कैसी संस्कृति है, जिसकी चूलें महिलाओं के बिकिनी पहनने से हिली जा रही हैं. वो एडल्ट लोग हैं. उन्हें अपने हिसाब से कपड़े पहनने की समझ और आज़ादी तो है ही. अगर आपको उनसे या उनके पहनावे से दिक्कत है, तो अन-फॉलो कर दीजिए. उनके काम की बात करिए.
प्रोफेशनल अपडेट:
विराट कोहली इन दिनों IPL में बिज़ी हैं. उनकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 8 में से चार मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर बैठी है.
अनुष्का शर्मा आखिरी बार 'ज़ीरो' में दिखाई दी थीं. अब वो इंडियन बोलिंग लेजेंड झूलन गोस्वामी की बायोपिक 'चकदा एक्सप्रेस' में नज़र आने वाली हैं. ये फिल्म सीधे नेटफ्लिक्स पर आएगी. इसके अलावा उन्होंने पिछले दिनों 'क़ला' नाम की फिल्म प्रोड्यूस की थी.
वीडियो: विराट कोहली की बल्लेबाजी पर अनुष्का शर्मा ने क्या लिखा?