The Lallantop

विक्रांत-रघु के बीच झगड़ा, लोग बोले-50 रुपए ओवरएक्टिंग के काटो!

शूटिंग की तैयारियों के बीच ही Vikrant Massey भड़क जाते हैं. बहस में Raghu Ram गुस्सा हो जाते हैं और हाथ में पकड़ी हुई प्लेट को ज़मीन पर दे मारते हैं.

Advertisement
post-main-image
विक्रांत और रघु का ये वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है.

Vikrant Massey और Roadies फेम Raghu Ram का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये किसी शूटिंग सेट का वीडियो है. जिसमें विक्रांत और रघु के बीच बहसा-बहसी होती दिख रही है. रघु, विक्रांत की बात पर इतना गुस्सा हो जाते हैं कि वो हाथ में ली हुई खाने की प्लेट को ज़मीन पर पटक देते हैं. क्या है पूरा मामला आइए समझते हैं-

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है. इस वीडियो में विक्रांत और रघु एक सेट पर खड़े हैं. ऐसा लग रहा है मानो दोनों किसी चीज़ की शूटिंग के लिए साथ आए हों. शूटिंग की तैयारियों के बीच ही विक्रांत भड़क जाते हैं. वो कहते हैं कि अगर रघु ऐसे ही बकवास करते रहेंगे तो वो सेट छोड़कर चले जाएंगे. फिर रघु भी गुस्से में कहते हैं कि विक्रांत की नहीं चलने वाली. जो उनका मन करेगा वो वही करेंगे. फिर इसी बहस में रघु गुस्सा हो जाते हैं और हाथ में पकड़ी हुई प्लेट को ज़मीन पर दे मारते हैं. चिल्लाते हुए सेट से निकल जाते हैं.

वैसे ये वीडियो झूठ है या सच, मतलब विक्रांत और रघु के बीच की फाइट असली है या नकली, इसके बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. मगर लोग कह रहे हैं कि ये फाइट पूरी तरह नकली है. क्योंकि ना तो वीडियो में कुछ एक्स्ट्रा रिवील होता दिखता है, ना ये समझ आता है कि आखिर इन दोनों के बीच झगड़ा हो क्यों रहा है. जनता भी इस फाइट को नकली मान रही है.

Advertisement

एक यूज़र ने लिखा,

''रघु ने अपनी सारी एक्टिंग इसी क्लिप में खत्म कर दी.''

Advertisement

एक ने लिखा,

''50 रुपए काटो ओवरएक्टिंग के.''

एक और यूज़र ने लिखा,

''वो रोल ना फेंकता तो एक्टिंग और भी नेचुरल जा रही थी.''

Comments
वायरल वीडियो पर लोगों का रिएक्शन

एक ने तो विक्रांत की तरफ से कमेंट किया. लिखा,

''मुझे विक्रांत के लिए बुरा लग रहा है, उन्हें इतनी ज़्यादा ओवरएक्टिंग देखनी पड़ रही है.''

एक और यूज़र ने लिखा,

''थोड़ा और ट्रिम करके अपलोड करते और बीच-बीच में बंदे ले आते तो और रियल लगता...''

वैसे बहुत संभावना है कि विक्रांत और रघु के बीच की ये लड़ाई किसी ऐड या किसी प्रोडक्ट के प्रमोशन का हिस्सा हो. क्योंकि विक्रांत पहले भी ऐसा कर चुके हैं. कुछ दिनों पहले विक्रांत का एक वीडियो वायरल हुआ था. उसमें वो एक कैब वाले से झगड़ा करते नज़र आ रहे थे. बाद में पता चला कि वो एक विज्ञापन के लिए था. इस वायरल वीडियो के पीछे भी लोगों को किसी विज्ञापन या प्रमोशन की बू आ रही है.

ख़ैर, विक्रांत की पिछली फिल्म आई थी 'ब्लैक आउट'. जो जियो सिनेमा पर रिलीज़ हुई थी. इसमें मौनी रॉय और सुनील ग्रोवर भी थे. इसके पहले उनकी फिल्म '12th फेल' आई थी. जिसे भयंकर पॉपुलैरिटी मिली. अब वो एक नई फिल्म लाने वाले हैं. जिसका नाम होगा 'साबरमती रिपोर्ट'. इसे जल्द ही रिलीज़ किया जाएगा. 

वीडियो: गुजरात दंगों पर विक्रांत मेस्सी की फिल्म आने वाली थी, डायरेक्टर ने बीच में ही क्यों छोड़ दी?

Advertisement