The Lallantop

विजय की फिल्म Thalapathy 68 को उसका डायरेक्टर मिल गया!

जिस कंपनी ने विजय की हिट फिल्म 'बीगिल' बनाई थी, वही 'थलपति 68' पर पैसा लगाने वाली है.

Advertisement
post-main-image
पहले बताया जा रहा था कि एटली Thalapathy 68 को डायरेक्ट कर सकते हैं.

विजय आजकल अपनी फिल्म Leo की शूटिंग में बिज़ी हैं. इस बीच उनकी अगली फिल्म Thalapathy 68 को लेकर बड़ा अपडेट आया है. फिल्म के डायरेक्टर, कम्पोज़र और प्रोडक्शन कंपनी अनाउंस कर दिए हैं. विजय ने अपने सोशल मीडिया पर एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया. बताया गया कि ‘थलपति 68’ को लिखेंगे और डायरेक्ट करेंगे वेंकट प्रभु. इससे पहले कभी इन दोनों लोगों ने सीधे तौर पर काम नहीं किया है. फिल्म के लिए म्यूज़िक बनाएंगे युवान शंकर राजा. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि ‘पुष्पा’ बनाने वाली कंपनी मैत्री मूवी मेकर्स इस फिल्म पर पैसा लगाएगी. हालांकि AGS एंटरटेनमेंट ‘थलपति 68’ को प्रोड्यूस करने जा रही है. ये कंपनी विजय की हिट फिल्म ‘बीगिल’ पर भी पैसा लगा चुकी है. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर स्टेटमेंट रिलीज़ किया. बताया कि वो लोग अपनी 25वीं फिल्म के तौर पर ‘थलपति 68’ प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. ये उस प्रोडक्शन हाउस की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है. 2024 में ‘थलपति 68’ को रिलीज़ किए जाने का प्लान है. 

Advertisement

बता दें कि पहले ‘थलपति 68’ से एटली का नाम जुड़ रहा था. विजय और एटली ने साथ मिलकर ‘बीगिल’, ‘थेरी’ और ‘मर्सल ‘ जैसी बड़ी फिल्मों पर काम किया. शाहरुख की आने वाली फिल्म ‘जवान’ को भी एटली ने ही बनाया है. ‘जवान’ से फ्री होने के बाद एटली वरुण धवन के साथ ‘थेरी’ के हिंदी रीमेक पर काम करने वाले हैं. यही वजह है कि वो ‘थलपति 68’ को समय नहीं दे पाएंगे. मेकर्स ने फिर वेंकट प्रभु के साथ जाने का फैसला किया. 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कुछ दिन पहले वेंकट प्रभु विजय से मिले थे. उन्हें एक लाइन का आइडिया सुनाया. विजय को वो आइडिया काफी पसंद आया. बताया जा रहा है कि वेंकट प्रभु उसी आइडिया को अब स्क्रिप्ट की शक्ल दे रहे हैं. वेंकट की पिछली फिल्म थी ‘कस्टडी’. नागा चैतन्य यहां लीड रोल में थे. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में काफी ज़ोर आ रहा है. हालांकि मेकर्स को उम्मीद है कि ‘थलपति 68’ में वो कुछ बड़ा करने वाले हैं. 

Advertisement

पिछले दिनों उनका एक इंटरव्यू हुआ था. वहां वेंकट प्रभु ने विजय के साथ टाइम लूप पर आधारित फिल्म बनाने की इच्छा जताई थी. ‘थलपति 68’ के लिए वो इसी आइडिया पर काम कर रहे हैं या नहीं, ये देखना होगा. यहां गौर करने लायक एक और बात है. वेंकट प्रभु ने साल 2021 में Maanaadu नाम की फिल्म बनाई थी. फिल्म की कहानी में एक पुलिस ऑफिसर और मुख्यमंत्री का बॉडीगार्ड टाइम लूप में फंस जाते हैं. ना चाहते हुए भी उन्हें एक ही दिन बार-बार जीना पड़ता है. वेंकट प्रभु की इस फिल्म को खासा पसंद किया गया. देखना होगा कि विजय की नई फिल्म का इससे कोई कनेक्शन है या नहीं.        
             
 

वीडियो: थलपति विजय की 'लियो' ने रिलीज़ से पहले की बंपर कमाई

Advertisement