Shahrukh Khan की King से जुड़ा अपडेट आया, Bajrangi Bhaijaan की री-रिलीज़ पर Kabir Khan ने क्या कहा, Vicky Kaushal की Chhaava की तेलुगु रिलीज़ में क्या अड़चन आ सकती है. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
तेलुगु में रिलीज़ नहीं हो पाएगी विकी कौशल की 'छावा'?
मुस्लिम फेडरेशन ऑफ आंध्र प्रदेश के अध्यक्ष मोहम्मद ज़िया-उल- हक ने फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.

शाहरुख खान की 'किंग' की शूटिंग पहले जनवरी में शुरू होने वाली थी. फिर कहा गया मार्च 2025 में शुरू होगी. अब इसे एक बार फिर से टाल दिया गया है. अब ये शूटिंग जून में शुरू हो सकती है. बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया, ''सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख खान ने साथ में 'पठान' बनाई है. अब 'किंग' को वो दोनों YRF Spy Universe के स्टैंडर्ड से भी ऊपर ले जाना चाहते हैं. इसलिए सिद्धार्थ अभी भी इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. वो चाहते हैं कि फ्लोर पर आने से पहले पेपर पर ये फिल्म बिल्कुल सही तरीके से उतर जाए.'' सोर्स ने आगे बताया, ''किंग की शूटिंग इंडिया और यूरोप में की जाएगी. जिसकी शुरुआत जून 2025 से शुरू होगी. रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और मारफ्लिक्स साथ मिलकर फिल्म के विज़ुअल्स पर फोकस करेंगे. ताकि दर्शकों को बेहतरीन सिनेमैटिक एक्सपीरिएंस दिया जा सके.''
# इस दिन रिलीज़ होगी आर. माधवन-नयनतारा की 'टेस्ट'आर. माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ की तमिल फिल्म 'टेस्ट' 4 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. तमिल के अलावा इसे हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ा और मलयालम में भी स्ट्रीम किया जा सकेगा. ये एक थ्रिलर फिल्म है. इसे एस. शशिकांत ने डायरेक्ट किया है.
सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' 2015 में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म की अलग ही फैन फॉलोइंग है. लोग इसे थिएटर्स में दोबारा रिलीज़ करने की डिमांड कर रहे हैं. इस बारे में इंडिया टुडे से बात करते हुए कबीर ने कहा, ''उस फिल्म ने अपनी अलग पहचान बना ली है. हर साल ये फिल्म और बड़ी होती जा रही है. हमें सच में कुछ करना चाहिए. मैं सलमान खान से इस बारे में बात करूंगा. कहूंगा कि री-रिलीज़ को लेकर कुछ करना चाहिए. ये एक अच्छा आइडिया है.''
# मेकर्स ने सोहम शाह की 'क्रेज़ी' का क्लाइमैक्स बदल दियासोहम शाह की फिल्म 'क्रेज़ी' 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. फिल्म के कलाइमैक्स को लोगों से मिक्स्ड रिएक्शन्स मिल रहे थे. कई लोगों का कहना था कि फिल्म की एंडिंग उतनी स्ट्रॉन्ग नहीं है. अब मेकर्स ने इन फीडबैक्स को ध्यान में रखते हुए फिल्म का क्लाइमैक्स बदल दिया है. आने वाले शुक्रवार से फिल्म नए क्लाइमैक्स के साथ थिएटर्स में दिखाई जाएगी. फिल्म को गिरीश कोहली ने डायरेक्ट किया है.
# रामचरण-सुकुमार की RC 17 में समांथा?'रंगस्थलम' के बाद डायरेक्टर सुकुमार और रामचरण एक बार फिर साथ में काम करने जा रहे हैं. इसे टेंटेटिवली RC 17 बुलाया जा रहा है. 123 तेलुगु की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि मेकर्स इस फिल्म के लिए समांथा से बातचीत कर रहे हैं. हालांकि इस बात को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया है.
विकी कौशल की 'छावा' 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. 7 मार्च को फिल्म का तेलुगु वर्ज़न रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. फिल्म की रिलीज़ से पहले मुस्लिम फेडरेशन ऑफ आंध्र प्रदेश के अध्यक्ष मोहम्मद ज़िया-उल- हक ने फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. उनका कहना है कि फिल्म में तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया है. जिसका वो विरोध करते हैं. इस वजह से फिल्म के तेलुगु वर्ज़न की रिलीज़ में रोड़ा अटक सकता है.
वीडियो: विक्की कौशल की 'छावा' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने 'उरी' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है