Vicky Kaushal अपनी अपकमिंग फिल्म Mahavatar में Maharishi Parshuram का किरदार निभाने वाले हैं. Maddock Films के इस प्रोजेक्ट को क्रिसमस 2026 पर रिलीज करने की घोषणा की थी. मगर अब ये फिल्म पोस्टपोन होकर 2027 में जा सकती है. इसके पीछे की वजह Sanjay Leela Bhansali की Love And War को बताया जा रहा है.
विकी कौशल ने अपनी हज़ार करोड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म पोस्टपोन क्यों कर दी?
विकी की 'महावतार' के पोस्टपोन होने से शाहरुख खान की 'किंग' को तगड़ा फायदा मिल सकता है.
.webp?width=360)

पीपिंग मून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विकी इस वक्त भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके लिए उन्होंने करीब 200 दिनों की डेट एलॉट की है. साल 2024 के अंत से ही इस मूवी पर काम शुरू किया जा चुका था. अनुमान है कि 2025 के आखिरी हिस्से तक इसकी शूटिंग चलेगी. इसके बाद फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम चालू किया जाएगा. ताकि मार्च 2026 में इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सके.
ऐसे में VFX हैवी फिल्म 'महावतार' को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फिल्म के प्री-प्रोडक्शन में काफी समय खर्च होगा. वहीं परशुराम के किरदार में ढलने के लिए विकी को अपना वजन भी बढ़ाना है. 'लव एंड वॉर' में उन्होंने लीन फिजिक रखी है. लेकिन 'महावतार' में वो 100 किलो से अधिक का वजन रखने वाले हैं. ऐसे में उन्हें वेट गेन करने के लिए अच्छा-खासा समय चाहिए. मगर भंसाली की फिल्म के चलते ऐसा कर पाना कठिन है. ‘महावतार’ के पोस्ट प्रोडक्शन में भी तकरीबन एक साल का समय जाएगा, जो इस वक्त पॉसिबल नहीं लग रहा. इसलिए मेकर्स के पास इस फिल्म को आगे बढ़ाने के अलावा और कोई चारा नहीं है.
जिस तरह की कमाई ‘छावा’ ने की है, उस लिहाज से ‘महावतार’ विकी कौशल की अगली ब्लॉकबस्टर फिल्म हो सकती है. क्योंकि ये एक मायथोलॉजिकल फिल्म होगी. इसमें वो सारे गुण हैं, जो इसे ब्लॉकबस्टर बना सकते हैं. और जिस तरह की फिल्में पब्लिक आज कल देख रही है, ये बिल्कुल उसी पैटर्न और मिज़ाज की फिल्म है. इसलिए काफी हद तक संभव है कि ये विकी के करियर की पहली हज़ार करोड़ी फिल्म भी हो सकती है.
ख़ैर, वजन बढ़ाने के बाद ‘महावतार’ के लिए विकी करीब 6 महीनों तक शूटिंग करेंगे. इससे फारिग होने के बाद मेकर्स CGI, विजुअल इफ़ेक्ट्स और पोस्ट प्रोडक्शन पर लंबा काम करेंगे. इस फिल्म को ‘स्त्री 2’ वाले अमर कौशिक डायरेक्ट करने वाले हैं. हालांकि मैडॉक ने इस मूवी के लिए कोई नई रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है. मगर अनुमान है कि वो 2027 के इंडिपेंडेंस डे को लॉक करना चाहते हैं. उनके ऐसा करने से क्रिसमस 2026 पर दूसरी फिल्मों को रिलीज का रास्ता खुल जाएगा. संभावनाएं हैं कि शाहरुख खान स्टारर 'किंग' को इस डेट पर रिलीज कर दिया जाए.
वीडियो: क्या विकी कौशल ने 'छावा' पर झूठ बोला? शूटिंग के दौरान के BTS वीडियो की सच्चाई क्या है?