The Lallantop

रिलीज़ से पहले 'छावा' पर विवाद हुआ, किस सीन को हटाने की मांग हो रही है?

Chhaava के ट्रेलर में Vicky Kaushal और Rashmika Mandanna के एक सीक्वेंस पर पूरा हंगामा मचा है.

post-main-image
'छावा' में विकी कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का रोल किया है.

Vicky Kaushal की Chhaava को लेकर तगड़ी हाइप बनी हुई है. कुछ दिन पहले फिल्म का ट्रेलर आया. उसने भी माहौल को गर्म कर दिया. लेकिन ट्रेलर के बाद सिर्फ बज़ ही नहीं बना बल्कि एक विवाद भी खड़ा हो गया. ट्रेलर के एक हिस्से को देखकर कहा जा रहा है कि मेकर्स ने क्रिएटिव लिबर्टी के नाम पर इतिहास के साथ छेड़खानी की है. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री उदय सामंत ने कहा कि रिलीज़ से पहले एक्स्पर्ट्स को ये फिल्म दिखाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि फिल्म से आपत्तिजनक हिस्से हटा देने चाहिए, अगर ऐसा नहीं होता तो ‘छावा’ को रिलीज़ नहीं होने दिया जाएगा. उदय सामंत ने X पर पोस्ट किया,       

ये बहुत खुशी की बात है कि धर्म और स्वराज के रक्षक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित  एक हिंदी फिल्म बनी है. दुनिया को छत्रपति का इतिहास समझाने के लिए ऐसे प्रयास आवश्यक हैं. हालांकि कई लोगों ने फिल्म में कुछ आपत्तिजनक दृश्यों को लेकर अपनी राय व्यक्त की है. हमारा मानना है कि इस फिल्म को विशेषज्ञों और पारखी लोगों को दिखाए बिना रिलीज नहीं किया जाना चाहिए. छत्रपति संभाजी महाराज के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली कोई भी बात बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

हमारा मानना ये है कि फिल्म के निर्माता और निर्देशक इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करें और आपत्तिजनक चीज़ें हटा दें. अगला निर्णय फिल्म देखने के बाद लिया जाएगा अन्यथा ये फिल्म रिलीज़ नहीं होगी. 

बता दें कि ‘छावा’ के ट्रेलर में एक गाने का हिस्सा दिखाया गया है, जहां विकी कौशल और रश्मिका हाथ में लेझीम लेकर नाच रहे हैं. लेझीम एक म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट होता है. इस पर आपत्ति उठाने वाले लोगों का कहना है कि तथ्यात्मक स्तर पर ये गलत है. पूर्व सांसद संभाजीराजे छत्रपति ने कहा कि मेकर्स को क्रिएटिव लिबर्टी के नाम पर तथ्यों का ध्यान रखना चाहिए था. उनका कहना था,  

ये तारीफ के काबिल है कि फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज की जीवन और उनके शासन की कहानी को दर्शाती है. डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर और उनकी टीम ने मुझे फिल्म का ट्रेलर दिखाया था. मैंने उनसे कहा कि मैं रिलीज़ से पहले पूरी फिल्म देखना चाहूंगा. मैंने उन्हें ये ऑफर भी दिया कि उन्हें कुछ इतिहासकारों से मिलवा देता हूं ताकि इस कहानी को बिल्कुल सही तरीके से दिखाया जाए.

उन्होंने आगे कहा,

हालांकि मेकर्स ने इतिहासकारों से बात नहीं की है. लेझीम हमारे कल्चर का अहम हिस्सा है, इसलिए कोई भी सिनेमैटिक लिबर्टी लेने से पहले इस बारे में बात करना ज़रूरी है कि वो तथ्यों के साथ सही बैठ रही हैं या नहीं. इतिहासकारों और विशेषज्ञों को सही चित्रण पर विचार करना चाहिए.   

‘छावा’ 14 फरवरी को रिलीज़ होने वाली है. फिल्म में विकी कौशल और रश्मिका मंदन्ना के साथ अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी नज़र आएंगे.         
 

वीडियो: 'छावा' का धांसू टीज़र देख विकी कौशल से तिबारा प्यार हो जाएगा