The Lallantop

शाहरुख खान की 'डंकी' में दिखाई दिए इस एक्टर की हालत गंभीर, मांगी मदद

Shahrukh Khan की Dunki और Salman Khan की Tubelight में दिखाई देने वाले Varun Kulkarni को किडनी से जुड़ी समस्याएं हैं.

Advertisement
post-main-image
वरुण कुलकर्णी, सलमान खान की फिल्म में भी दिखाई दे चुके हैं.

Shahrukh Khan की 2023 में आई फिल्म Dunki में दिखाई देने वाले एक्टर Varun Kulkarni इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वरुण को किडनी से संबंधित कई तरह की परेशानियां हैं. वो डायलिसिस पर हैं. अब वरुण के दोस्तों ने उनके इलाज के लिए मदद मांगी है.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वरुण 'डंकी' में कुछ ही देर के लिए दिखाई देते हैं. फिल्म के लिए उन्होंने सिर्फ एक दिन ही शूट किया था. वरुण की तबीयत बीते कई दिनों से खराब है. उनके दोस्त रोशन शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर वरुण के लिए मदद मांगी है. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा,

''मेरे दोस्तों और थिएटर के साथियों, वरुण कुलकर्णी अभी किडनी से जुड़ी कई तरह की बीमारीओं का सामना कर रहे हैं. हमने उनके इलाज के लिए पहले भी फंड जुटाया था मगर उनके ट्रीटमेंट में अभी और भी रुपयों की ज़रूरत है. उन्हें हफ्ते में 2-3 बार डायलिसिस पर रखा जा रहा है. इसके अलावा कई रेग्युलर मेडिकल केयर और इमरजेंसी हॉस्पिटल विज़िट में भी रुपये खर्च हो रहे हैं. दो दिन पहले ही वरुण को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां इमरजेंसी में उन्हें डायलसिस दिया गया.''

Advertisement

इसी पोस्ट में आगे लिखा है,

''वरुण बहुत ही ब्रिलिएंट आर्टिस्ट हैं और नि:स्वार्थ इंसान हैं. उन्होंने बड़ी कम उम्र में अपने मां और पिता को खो दिया. तभी से वो अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश कर रहे हैं. सारी परेशानियों के बावजूद वो अपने पैशन और थिएटर के जुनून के साथ आगे बढ़ रहे हैं. हर आर्टिस्ट की ज़िदंगी में फाइनेंशियल प्रॉब्लम आती है, परेशानियां भी आती हैं. वरुण को हमारे सपोर्ट की ज़रूरत है. वरुण के दोस्त होने के नाते हम उनकी मदद के लिए आगे आए हैं. अगर आप चाहें तो उनकी मदद कर सकते हैं.''

वरुण ने ऑन लाइन फंडिंग वेबसाइट को शेयर करते हुए ये भी लिखा कि मदद चाहे छोटी हो या बड़ी इससे बहुत फायदा होगा. वैसे imdb के मुताबिक वरुण, 'डंकी' के अलावा 'द फैमिली मैन', सलमान की 'ट्यूबलाइट', 'घूमकेतू' और 'मेरे प्यार प्राइम मिनिस्टर' जैसी फिल्मों में भी छोटा-छोटा रोल कर चुके हैं. 

Advertisement

वीडियो: अजय देवगन की सिंघम ने विदेशी जमीन पर रिलीज के मामले में शाहरुख खान की डंकी को पीछे छोड़ा

Advertisement