Shashank Khaitan के डायरेक्शन में बनी Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari 02 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई. Varun Dhawan और Janhvi Kapoor ने इससे पहले Nitesh Tiwari की Bawaal में काम किया था. SSKTK को को Dussehra के दिन रिलीज़ किया गया. ताकि छुट्टियों का लाफ मिल सके. बावजूद इसके फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन फ़ीका रहा. और इसका क्रेडिट जाता है Rishab Shetty की Kantara Chapter 1 को.
वरुण-जाह्नवी की 'सनी संस्कारी...' को 'कांतारा 2' ने पहले दिन धोकर सुखा दिया
ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा: चैप्टर 1' ने वरुण-जाह्नवी की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' से 6 गुना अधिक कमाई कर डाली है.


सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, SSKTK ने अपने पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अडवांस बुकिंग के दौरान ही इस बात का अंदाज़ा लग गया था कि फिल्म की 8 से 10 करोड़ के बीच ओपनिंग लेने वाली है. उम्मीद जताई जा रही थी कि दशहरे के मौके पर लोग ये फैमिली एंटरटेनर देखने जाएंगे. जिससे फिल्म की कमाई दोहरे अंकों में हो सकती है. मगर ‘कांतारा चैप्टर 1’ के साथ क्लैश की वजह से ये संभव नहीं हो सका. इनफैक्ट SSKTK, आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' से भी पिछड़ गई. ‘सितारे ज़मीन पर’ ने पहले दिन 10.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म ने पहले दिन देशभर से 60 करोड़ रुपए की कमाई की. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 85 करोड़ रुपए रहा. फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने 18.50 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया. जो कि SSKTK से दुगना है. ‘कांतारा चैप्टर 1’ का पहले दिन का इंडिया कलेक्शन वरुण-जाह्नवी की फिल्म से तकरीबन 6-7 गुना ज़्यादा रहा है. हालांकि, 'कांतारा: चैप्टर 1' देशभर में 5 भाषाओं में रिलीज़ हुई है. जबकि SSKTK को सिर्फ हिंदी में रिलीज़ किया गया है.
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' और 'कांतारा: चैप्टर 1'- दोनों ही फिल्मों को छुट्टी का बेनेफिट तो मिला. मगर इन्हें तुलनात्मक रूप से कम दर्शक मिले. ट्रेड का मानना है कि शनिवार और रविवार को दोनों ही फिल्मों की कमाई में उछाल आएगा. मगर अब सबकुछ वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर करता है. यानी जो पब्लिक फिल्म देखकर आई है, वो लोगों को जैसा फीडबैक देगी, उसी हिसाब से फिल्म की कमाई आगे बढ़ेगी. ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में वरुण और जाह्नवी के अलावा रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा, मनीष पॉल, अक्षय ओबेरॉय, अभिनव शर्मा जैसे एक्टर्स ने काम किया है.
वीडियो: 'कांतारा 2' बनाम 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी': ऋषभ शेट्टी ने मांगे थिएटर्स से 100 परसेंट शोज़