The Lallantop

सलमान खान ने मलयालम डायरेक्टर के साथ अपनी फिल्म कन्फर्म कर डाली?

बताया जा रहा है कि ये एक पीरियड फिल्म होने वाली है.

Advertisement
post-main-image
महेश नारायणन 'मलिक' और 'टेक ऑफ' जैसी मज़बूत मलयालम फिल्में बना चुके हैं.

साल 2024 में Salman Khan की फिल्म Sikandar रिलीज़ हुई. ईद पर आई ये फिल्म बुरी तरह पिटी. सलमान के फैन्स भी जमकर बरसे. लोग लिखने लगे कि सलमान को अपने स्टारडम को हल्के में नहीं लेना चाहिए. उन्हें ब्रेक लेना चाहिए. कबीर खान जैसे फिल्ममेकर्स के साथ काम करना चाहिए. ‘सिकंदर’ की रिलीज़ के वक्त ही खबर चल रही थी कि सलमान, संजय दत्त के साथ एक टू हीरो फिल्म बनाएंगे. इसका टाइटल ‘गंगा राम’ बताया गया. सलमान खान के फैन्स इस पर इतना नाराज़ हुए कि सोशल मीडिया पर कैम्पेन चलने लगे. उनका कहना था कि ऐसी फिल्में कर के सलमान खुद को ज़ाया कर रहे हैं. फैन्स की अपील का असर दिखा और सलमान ने ‘गंगा राम’ को बंद कर दिया. फिर खबर आई कि वो अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर सोच-विचार कर रहे हैं. कई नाम सामने आए. पहला नाम Apoorva Lakhia का था. उनके साथ सलमान ने Battle of Galwan अनाउंस कर डाली.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इस लिस्ट में अगला नाम मलयालम डायरेक्टर Mahesh Narayanan का आया. मीडिया रिपोर्ट्स ने छापा कि सलमान उनके साथ एक फिल्म करने वाले हैं. इस खबर पर सलमान या महेश नारायणन की तरफ से कोई बयान नहीं आया. मगर हाल ही में सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की. उसे देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि सलमान ने महेश वाली फिल्म कन्फर्म कर दी है. दरअसल हाल ही में महेश नारायणन की अगली फिल्म ‘पेट्रिएट’ का टीज़र आया. इस फिल्म के लिए मोहनलाल और मामूटी साथ आए हैं. सलमान ने इस फिल्म का टीज़र शेयर करते हुए लिखा,

'पेट्रिएट' का फर्स्ट लुक टीज़र शेयर करते हुए एक्साइटेड हूं. इस फिल्म के लिए इंडियन सिनेमा के 'बिग M' साथ आ रहे हैं.

Advertisement
salman khan
सलमान की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट. 

सलमान की इस स्टोरी को एक इशारे की तरह ही देखा जा रहा है, कि वो महेश नारायणन वाली फिल्म कर रहे हैं. मई में खबर आई थी सलमान खान मलयालम डायरेक्टर महेश नारायणन के साथ धांसू एक्शन थ्रिलर फिल्म के सिलसिले में बातचीत कर रहे हैं. मुंबई में उनकी पहली मीटिंग हो चुकी है. फिर बताया गया कि सलमान ये फिल्म करने को राज़ी हो गए हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ये पीरियड फिल्म होगी, जो 70 से 90 के दशक में सेट होगी. सलमान और महेश नारायणन के बीच चार-पांच मीटिंग भी हुईं. उन्हें इस फिल्म की कहानी काफी पसंद आई.

अगर सब कुछ ठीक रहा तो ‘बैटल ऑफ गलवान’ से फारिग होकर सलमान, महेश वाली फिल्म पर काम शुरू करेंगे. ऐसा होना 2026 के शुरुआती महीनों में ही मुमकिन लग रहा है. उसकी वजह है कि सलमान ने कुछ दिन पहले ‘बैटल ऑफ गलवान’ के लद्दाख वाला शेड्यूल पूरा किया है. फिल्म की टीम अगले कुछ दिनों में मुंबई वाला शेड्यूल शुरू करेगी. 2025 के तक ये फिल्म रैप अप हो जाएगी.  

वीडियो: 'ऊट-पटांग बातें करते हैं...', सलमान खान इशारों-इशारों में अभिनव कश्यप पर बहुत कुछ कह गए

Advertisement

Advertisement