11 जनवरी को रिलीज़ होने के बाद से ही Thalapathy Vijay की फिल्म Varisu अच्छी-खासी कमाई कर रही है. फिल्म ने पहले पांच दिनों में दुनियाभर में करीब 150 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. विजय की इस फिल्म को फैमिली एंटरटेनर बताया जा रहा था. लोग फिल्म को पसंद कर रहे हैं. उसे देखकर इमोशनल भी हो रहे हैं. हालांकि फिर एक पक्ष ऐसा भी है जो फिल्म को ट्रोल कर रहा है. उसकी तुलना रोने-धोने वाले डेली सोप से कर रहा है. ऐसे ही लोगों और क्रिटिक्स को अब ‘वारिसु’ के डायरेक्टर वामशी पडीपल्ली ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि वो लोगों के लिए फिल्में बनाते हैं, न कि क्रिटिक्स के लिए.
'वारिसु' को ट्रोल करने वालों को डायरेक्टर ने जमकर सुनाया
वामशी पडीपल्ली ने कहा कि वो कमर्शियल फिल्म बना रहे हैं, न कि ब्रिलियंट फिल्म.

Viktan नाम के न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया,
मैं क्रिटिक्स का तिरस्कार नहीं करता, लेकिन एक बात कहना चाहता हूं. फिल्में बनाने का मेरा मोटिव क्रिटिक्स से नहीं आता. मैं यहां कमर्शियल फिल्में बनाने आया हूं. मैं ऑडियंस के लिए फिल्में बनाता हूं. क्रिटिक्स के विचार सब्जेक्टिव हैं. आप एक फिल्म को जज कर रहे हैं, क्योंकि ये आपकी नौकरी और आपका अधिकार है.
वामशी ने बताया कि वो 8:30 बजे सत्यम नाम के थिएटर पहुंचे. वहां फिल्म खत्म होने के बाद सभी ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया. उन्होंने कहा कि उसके बाद वो लोग रोहिणी नाम के थिएटर पहुंचे. वहां भी फिल्म खत्म हुई और लोग खड़े हो गए. उनकी तरफ देखकर फोटो खींचने लगे. वामशी ने कहा कि वो इस ऑडियंस के रिव्यू पर भरोसा रखते हैं. यही उनकी ऑडियंस है. 2019 में वामशी की एक फिल्म आई थी, ‘महर्षि’. महेश बाबू ने लीड रोल निभाया था. वामशी ने बताया कि रिलीज़ के वक्त उस फिल्म को लेकर फलां-फलां बातें लिखी गई. लेकिन आगे चलकर फिल्म ने नैशनल अवॉर्ड जीता. बता दें कि ‘महर्षि’ ने नैशनल अवॉर्ड्स में बेस्ट कोरियोग्राफी और एंटरटेन करने वाली बेस्ट पॉपुलर फिल्म के अवॉर्ड जीते थे.
‘वारिसु’ के कुछ सीन्स की तुलना डेली सोप से हुई. वजह ये कि फिल्म एक फैमिली ड्रामा है. ऐसी तुलना पर भी वामशी जमकर बरसे. उन्होंने कहा,
ये क्या है? आप सीरियल्स को कमतर समझते हैं? क्या आपको पता है कि लोग कितने चाव से सीरियल्स देखते हैं. वो एक क्रिएटिव जॉब है. इतना नेगेटिव मत बनिए. अगर आप किसी फिल्म के बारे में लिखना या एनलाइज़ करना चाहते हैं, तो वो लिखिए जो हम दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. मैं एक कमर्शियल फिल्म बना रहा हूं. मैंने कभी नहीं कहा कि मैं एक बेहतरीन फिल्म बनाने की कोशिश कर रहा हूं.
क्रिटिक्स को फिल्म से कितनी भी शिकायतें रही हों, लेकिन लोगों को ये पसंद आ रही है. ‘वारिसु’ के सामने अजित की फिल्म ‘थुनिवु’ रिलीज़ हुई थी. इसके बावजूद ‘वारिसु’ की परफॉरमेंस को नुकसान नहीं हुआ है.
वीडियो: थलपति विजय की वारिसु के बाद ये बम्पर फिल्में आने वाली हैं